trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869719
Home >>Chhattisgarh

Sakti News-ईसाई धर्म छोड़कर 35 परिवार बने हिंदू, पैर धोकर कराई गई घर वापसी

Sakti News-सक्ती जिले में 35 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी की है. बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर सभी की सनातम धर्म में दोबारा वापसी कराई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशनरी हमारे लिए चुनौती हैं. 

Advertisement
Sakti News-ईसाई धर्म छोड़कर 35 परिवार बने हिंदू, पैर धोकर कराई गई घर वापसी
Harsh Katare|Updated: Aug 06, 2025, 04:06 PM IST
Share

Chhattisgarh News-छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विवाद के बीच सक्ती में ईसाई धर्म अपना चुके 35 परिवारों ने घर वापसी की है. सभी परिवार पहले ईसाई धर्म अपना चुके थे, लेकिन दोबारा हिंदू धर्म में सभी ने वापसी की है. बीजेपी नेता और अखिल भारतीय घर वापसी संगठन के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर सहसम्मान उनकी सनातन धर्म में वापसी कराई है.

घर वापसी करने वाले परिवार सक्ती जिले के सपरेली और आस-पास के गांव के रहने वाले हैं. 

धर्मांतरण-मतांतरण कराने वालों को संदेश
इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि वर्तमान के माहौल में यह धर्मांतरण-मतांतरण कराने वाले एजेंटों के लिए बड़ा संदेश है. मिशनरी हमारे लिए चुनौती है. ये लोग स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं. दोषियों को सजा देने के लिए कड़ा कानून जरूरी है. 

कांग्रेस पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत बड़ी शातिराना तरीके से शिक्षा और स्वास्थ्य मिशनरियों को सौंप दिया. उन्होंने सेवा के बदले सौदा की नीति के तहत धर्मांतरण कराने का खेल खेला. समाज को संगठित कर धर्मांतरण के खिलाफ खड़े होना जरूरी है. 

मसीही समाज करा रहा धर्मांतरण
अखिल भारतीय घर वापसी संगठन के सदस्यों का कहना है कि पूरे छत्तीसगढ़ में मसीही समाज के लोग धर्मांतरण-मतांतरण करा रहे हैं. वे लोगों को बहला फुसलाकर और हिंदू धर्म की गलत जानकारी देकर उन्हें बरगलाते हैं और कन्वर्जन किया जाता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर पैसे देकर लोगों का धर्मांतरण-मतांतरण करने वाले लोग पूरे प्रदेश में सक्रिय है. मसीही समाज के एजेंट बड़ी संख्या में इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

सोर्स-दैनिक भास्कर

यह भी पढ़े-रायपुर की दुकान पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ती, जो भी आता है कहता मुझे मिलेगी क्या?

छत्तीसगढ़ के नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Chhattisgarh News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}