trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12759608
Home >>Chhattisgarh

Road Accident: बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत; 50 से ज्यादा घायल

Balrampur Bus Accident: बलरामपुर  से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां बारातियों से भरी बस खाई में पलट गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisement
Road Accident: बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत; 50 से ज्यादा घायल
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 15, 2025, 07:29 PM IST
Share

Balrampur Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव की टीम ने तेजी दिखाई. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

जानिए पूरी घटनाक्रम
दरअसल, यह दर्दनाक सड़क हादसा बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में हुआ है. जहां बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  मरने वालों में एक बच्ची, एक युवक और एक महिला शामिल हैं. इस हादसे में 50 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 7 की हालत गंभीर है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया है. वहीं, गंभीर  रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है

जानिए कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी यह बस शंकरगढ़ से झारखंड के लिए निकली हुई थी. बस ने लगभग 50 किलोमीटर का सफर भी तय कर लिया था. बस जब कंठी घाट से नीचे उतरने लगी, इसी दौरान बस ने अनियंत्रित हो गई और करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. सुनसान इलाका होने के चलते पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी देर बात इसकी सूचना मिली. 

मौके पर पहुंचे कलेक्टर
घटना की सूचना मिलते ही  जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हुई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खुद कलेक्टर भी वहां पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी लेते हुए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक,  56 घायलों की एंट्री जिला अस्पताल में दर्ज हो चुकी है. वहीं, तीन लोगों की मौत हुई है. जिला अस्पताल में जो भी स्वास्थ्य की सुविधाएं हैं, उसे बेहतर तरीके से घायलों को देने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 5 जिलों को मिलाकर MP का ये शहर बनेगा महानगर, जानिए किस जिले का कौन सा क्षेत्र होगा शामिल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}