Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां सवारी से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में जो लोग तैरना जानते थे वो तो बाहर आ गए. लेकिन 5 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं.
जानिए पूरी घटनाक्रम
यह पिकअप वाहन सक्ती जिले के रेड़ा गांव से खरहरी आ रहा था. खरहरी से पहले उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी-जर्वे के पास एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया. जिसमें पांच लोग लापता हो गए. घटना के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया है.
राहत व बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.नगर सेना के गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.
खबर पर आगे अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पास होने के बाद MP में पहली बड़ी कार्रवाई, आधी रात को अवैध मदरसे पर गरजा बुलडोजर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पाएं MP Breaking News in Hindi पर हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!