Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक ट्रक ड्राइवर को कुछ कबाड़ संचालकों ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित के अनुसार, अवैध रूप से तांबा और पीतल का परिवहन करने से मना करने पर उसे अगवा कर एक फार्म हाउस में ले जाया गया. वहां उसे तीन घंटे तक बेरहमी से पीटा गया और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसमें उस पर पेशाब करने जैसी अमानवीय हरकतें भी शामिल थीं. पीड़ित ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: Raipur News: 7 महीने बाद आया मौत का साया, अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, जानें वजह
जगदलपुर में ड्राइवर पर जुल्म
दरअसल, जगदलपुर में एक ट्रक ड्राइवर ने कबाड़ी संचालकों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बताया कि कबाड़ी संचालक उसे एक फार्म हाउस में ले गए और बेरहमी से पीटा और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. पीड़ित कुर्सिद अहमद का कहना है कि उस पर अवैध रूप से तांबा और पीतल परिवहन का दबाव बनाया जा रहा था. जब उसने इनकार किया, तो उसे अगवा कर तीन घंटे तक टॉर्चर किया गया. इतना ही नहीं, उस पर पेशाब करने जैसी अमानवीय हरकतें भी की गईं. साथ ही नाच-नाचकर बेल्ट से उसकी पिटाई की गई.
पीड़ित ने लगाई गुहार
इस मामले में मारपीट और प्रताड़ना के वीडियो भी सामने आए हैं जो मामले की गंभीरता को और बढ़ा देते हैं. फ़िलहाल पीड़ित ने बोधघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट- अनूप अवस्थी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!