trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12832984
Home >>Chhattisgarh

Chhattisgarh News: मैनपाट के उल्टे बहते पानी से नेता भी हैरान! कागज की नाव चलाकर परखी सच्चाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मैनपाट में 'उल्टापानी' नाम की एक रहस्यमयी जगह है, जहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है. कई भाजपा नेताओं ने भी इसका अनुभव किया है. इस जगह का रहस्य आज भी बरकरार है.  

Advertisement
Chhattisgarh News: मैनपाट के उल्टे बहते पानी से नेता भी हैरान! कागज की नाव चलाकर परखी सच्चाई
Ranjana Kahar|Updated: Jul 09, 2025, 04:43 PM IST
Share

Chhattisgarh Mainpat Ultapani: छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के मैनपाट में स्थित 'उल्टापानी' नामक एक अनोखी जगह है, जो प्रकृति के सामान्य नियमों को चुनौती देती है. यहां खेत के एक कोने से रिसता पानी नीचे की ओर नहीं, बल्कि ऊपर की ओर बहता है. और न्यूट्रल में खड़ी गाड़ियां भी नीचे की ओर जाने के बजाय ऊपर की ओर ही जाती हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस रहस्य का अनुभव किया. उन्होंने कागज़ की नाव तैराकर इसकी सच्चाई परखी. इसे देखकर वे बेहद उत्साहित दिखे.

यह भी पढ़ें: CG Weather News: झमाझम बारिश से तरबतर होगा छत्तीसगढ़! अगले 24 घंटों में इन जिलों में खूब गिरेगा पानी, रेड अलर्ट जारी

 

 मैनपाट के उल्टापानी रहस्य से नेता भी हैरान! 
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मैनपाट में इन दिनों भाजपा सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी मैनपाट पहुंचे और 'उल्टापानी' के रहस्य की पड़ताल करने की ठानी. उन्होंने कागज़ की नाव बनाकर उस धारा में छोड़ दी जहां कहा जाता है कि पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है. हैरानी की बात यह थी कि नाव सचमुच ऊपर की ओर बहने लगी. वहीं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी इसी तरह कागज़ की नाव तैराकर इस अद्भुत दृश्य का अनुभव किया.

उल्टापानी छत्तीसगढ़ का रहस्यमयी स्थान 
बता दें कि उल्टापानी छत्तीसगढ़ के रहस्यमयी स्थानों में से एक है. सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के बिसरपानी पंचायत में स्थित 'उल्टापानी' बेहद अनोखा है. जहां पानी सामान्य नियमों के विपरीत, नीचे की बजाय ऊपर की ओर बहता है. इतना ही नहीं जब यहां सड़क पर कोई चार पहिया वाहन न्यूट्रल में खड़ा होता है, तो वह अपने आप ऊपर की ओर बढ़ने लगता है. यह दृश्य देखकर हर पर्यटक हैरान रह जाता है. हालांकि आज तक इस विचित्र प्राकृतिक घटना का कोई वैज्ञानिक रूप से प्रामाणिक कारण नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मैनपाट की शोभा बढ़ाएगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, CM साय ने दी बड़ी सौगात

 

कैसे पहुंचें उल्टापानी?
उल्टापानी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आप अंबिकापुर से गाड़ी बुक कर सकते हैं या बस से जा सकते हैं. (सोर्स- नई दुनिया)

Read More
{}{}