Naxalite Love Story-अपनी जिंदगी जीने और हिंसा का रास्ता छोड़ पति-पत्नी ने सरेंडर कर दिया है. दोनों पर 13 लाख से ज्यादा का इनाम घोषिथ था. सरेंडर करने वाला अमित सुकमा जिले जगरकुंडा इलाके का रहने वाला है, वहीं इसकी पत्नी अरुणा लेकाम बीजापुर जिले की रहने वाली है. अमित नक्सलियों को पोलित ब्यूरो मेंबर और डेढ़ करोड़ के इनामी वेणुगोपाल का सुरक्षा गार्ड था.
9 जुलाई को दोनों ने सरेंडर कर दिया है. अब अमित का कहना है कि मोहब्बत जिंदगी जीने के लिए की थी, जंगल में सिर्फ मौत है.
दोनों पर था लाखों का ईनाम
अमित नक्सल संगठन में DVCM कैडर का था. उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. जबकि अमित की पत्नी अरुणा ACM कैडर की थी. उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. अमित के घर में सिर्फ उसकी मां है, पिता, भाई, बहन कोई नहीं है. जब वह 12-13 साल का था तब ACM लिंगे नक्सल संगठन में भर्ती करने उसे ले गई. वहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी. बाद में अलग-अलग लोकेशन पर भेजा और प्रमोशन भी किया. बाद में नक्सली लीडर वेणुगोपाल के सुरक्षा गार्ड में शामिल किया गया.
2019 में हुई अरुणा से मुलाकात
अमित ने बताया कि साल 2019 से पहले गढ़चिरौली में एक पार्टी मीटिंग के दौरान अरुणा से मुलाकात हुई. जब उसे पहली बार देखा तो पेट में गुदगुदी सी हुई। बेचैन सा हो गया था. रात में नींद नहीं आती थी. मुझे एक तरफा प्यार हो गया था. मैं बहुत हिम्मत वाला हूं, लेकिन जब प्यार का इजहार करने की बारी आई तो डर क्या होता है उस दिन पता चला. फिर भी हिम्मत जुटा कर उसे प्रपोज कर दिया. यह सुनकर अरुण बहुत नाराज हुई. उस समय उसने कोई जवाब नहीं दिया.
2 महीने में दिया जवाब
2 महीने के बाद उसने जवाब दिया और कहा कि ओके...ये रिश्ता मुझे मंजूर है. इसके बाद हम दोनों के बीच आंखों ही आंखों से इशारा शुरू होने लगा. साथी नक्सली भी चिढ़ाने और छेड़ने लगे. जब यह बात संगठन के लीडरों तक पहुंची, तो हमने शादी की बात रखी. पहले मेरी नसबंदी कराई गई, फिर 2019 में हमारी शादी कर दी.
माता-पिता बनने की नहीं इजाजत
अमित ने बताया कि यदि पति-पत्नी दोनों नक्सली हैं तो नक्सल संगठन में पैरेंट्स बनने की इजाजत नहीं है. हम माता-पिता बनना चाहते हैं. परिवार बढ़ाने के लिए मैं अपनी नसबंदी खुलवाऊंगा. लगातार पुलिस के बढ़ते एक्शन से नक्सली दवाब में हैं. अमित का कहना है कि हम मरना नहीं चाहते थे. इसलिए दोनों ने हथियार डालने का प्लान बनाया. दोनों ने किसी तरह जंगल से भागने का प्लान किया, जिसमें कामयाब हो गए. 9 जुलाई को दंतेवाड़ा पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. अमित ने बताया कि वो AK-47 हथियार रखता था और पत्नी अरुणा इंसास, SLR जैसे हथियार चलाती थी. हालांकि वो किसी मुठभेड़ में शामिल नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़े-देवरानी-जेठानी को एक साथ हुआ प्यार, पतियों को धोखा देकर अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ हुईं फरार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!