Crime News MP: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक महिला के मर्डर का राज उसकी छोटी से बच्ची ने खोला. मझगवां थाना क्षेत्र के हिरौंदी कठौता गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को चरित्र संदेह के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर मार डाला था. इस दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा मृतका की मासूम बेटी ने किया, तो पुलिस भी हैरान रह गई. बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने ही उसकी मां पर बेरहमी से हमला किया. घटना बुधवार देर रात की है, जब भालचंद गौड़ ने अपनी पत्नी पुष्पा सिंह गौड़ के चरित्र पर शक होने लगा. उस रात उसने उसे नींद से जगाया और सवाल उठाने लगा. दोनों में जमकर झगड़ा शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ी कि उसने कुल्हाड़ी से पुष्पा पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. पुष्पा के सिर और गले पर गंभीर चोटें आईं. मासूम बच्चे मां को बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन भालचंद नहीं रुका.
मौके से मिला हथियार
घटना के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मृतका की बेटी मांसी सिंह गौड़ ने सारी सच्चाई उजागर कर दी. पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की और भालचंद को हिरासत में लिया. पुष्पा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की शादी 2014 में भालचंद से हुई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले की जांच अभी जारी है. दूसरा मामला दमोह जिले का है, जिसमें एक कालेज स्टूडेंट का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था.
दमोह में कालेज स्टूडेंट की मौत का खुलासा
दमोह में नागपंचमी के दिन रेलवे ट्रेक पर मिली कालेज स्टूडेंट की लाश के बाद जहां सनसनी फैली हुई थी वहीं मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने इस मौत की गुत्थी सुलझाते हुए इसे आत्महत्या बताया है. सुसाइड की वजह उसी के दोस्तो की प्रताड़ना बताया है. दरअसल दो दिन पहले कालेज स्टूडेंट शिवम लोधी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला था. शिवम एक दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था और रात एक बजे तक वो अस्पताल में था .उसकी मां उसके साथ थी लेकिन मां की नींद लगते ही शिवम वहां से गायब हो गया और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली. अस्पताल में भर्ती शिवम का गायब होना और फिर शव मिलना सनसनीखेज घटनाक्रम था. परिजनों में इसे लेकर सड़क पर हंगामा भी किया और आरोप लगाया कि शिवम के दोस्तो ने ऑनलाइन मैच के सट्टे के लिए शिवम को कर्ज दिया और जब वो पैसे नही चुका पाया तो उसे प्रताड़ित कर रहे थे और उन्हीं दोस्तो ने उसका कत्ल कर उसे रेलवे ट्रेक पर फेंका है.
अस्पताल के CCTV ने खोला राज
दमोह सीएसपी एच आर पांडे ने बताया पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल की तो इसमें बड़ा खुलासा हुआ है. सीएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अस्पताल के सीसीटीवी खंगालने के बाद पता चला कि शिवम अकेला ही असप्ताल से निकला और ट्रेक पर जाकर उसने सुसाइड किया, लेकिन सुसाइड की वजह उसके दोस्तों की प्रताड़ना ही थी. मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया है कि शिवम से पैसे लेने के लिए वो उसे प्रताड़ित कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
संजय लोहानी और महेंद्र दुबे
जी न्यूज- सतना, दमोह