Alirajpur Chori: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक चोर को रंग हाथ चोरी करते पकड़ा गया. चोर ने जब अपने गैंग में शामिल लोगों के नाम बताएं तो सभी हक्के बक्के रह गए. चोर ने बताया कि उसी गांव के सरपंच का देवर उसे चोरी करने में मदद करता है. इतना ही नहीं आरोपी ने उसी वक्त सरपंच के देवर को फोन कर सारी बात बताई लेकिन पुलिस ने सरपंच के देवर को भी आरोपी बनाने की जगह सिर्फ चोर को इस वारदात का आरोपी समझा.
अलीराजपुर का है मामला
ये पूरा मामला अलीराजपुर जिले के सोरवा थाने का बताया जा रहा है. यहां एक चोर को ग्रामीणों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुलाई की. धुलाई के बाद चोर ने अपने गैंग में शामिल लोगों का नाम बताया. चोर ने कबूला कि सरपंच का देवर ही उसे चोरी करने के लिए यहां छोड़ कर गया था. चोर की ये बात सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों के पैर से मानों जमीन खिसक गई. चोर ने आगे जो किया उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस मुख्य आरोपी को बचा रही
चोर ने उसी वक्त सरपंच के देवर को लाइव कॉल किया, कॉल कर उसने कहा कि मुझे ग्रामीण बहुत मार रहे हैं तुम बचाने आओ. विडंबना देखिए कि सच सामने आने के बाद ग्रामीणों ने तो चोर को पुलिस के हवाले किया लेकिन पुलिस ने सरपंच के देवर को आरोपी मानने से इंकार कर दिया. पुलिस के हिसाब से सरपंच के देवर का इस पूरे मामले से कोई ताल्लुकात नहीं है. पुलिस सरपंच के देवर को आरोपी नहीं बनाना चाहती है. बाकी के आरोपियों पर चोरी का दाग लग रहा लेकिन इसी दाग से सरपंच के देवर को बचाया जा रहा है. हालांकि नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की है.
जिनके घर हुई चोरी उनका बयान
वहीं गांव में जिसके घर चोरी हुई उन्होंने चोर पर आरोप लगाए कि इनके घर से डेढ़ किलो चांदी गायब है. वहीं चोर ने कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्राओं के छात्रवृत्ति राशि भी चोरी कर फरार हो गए थे. चोरों के द्वारा छात्रवृत्ति राशि करीब 25 हजार रुपए भी चोरी किए गए है. अब मामला सामने आने के बाद गांववालों में भारी आक्रोश है. लोग चोरों के साथ सरपंच के देवर को भी हिरासत में लेने की मांग कर रहे हैं.
अलीराजपुर से मनीष वाणी की रिपोर्ट