trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12653643
Home >>MP Crime News

सावधान! चंबल में साइकिल गैंग एक्टिव, चाकू-कट्टा, बंदूक नहीं ऐसे दे रहे लूट को अंजाम

Robbery in Bhind: भिंड में साइकिल सवार बदमाशों ने शातिराना अंदाज में लूट को अंजाम दिया. साइकिल सवार बदमाश एक युवक के सामने साइकिल टिका दी. इसके बाद पीछे से आए लूटेरों ने जेब में हाथ डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement
सावधान! चंबल में साइकिल गैंग एक्टिव, चाकू-कट्टा, बंदूक नहीं ऐसे दे रहे लूट को अंजाम
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Feb 20, 2025, 12:29 PM IST
Share

MP News: अभी तक आपने कई तरह लुटेरी गैंग के नाम सुने होंगे, जिनमें चड्डी बनियान गैंग, बंदूकधारी गैंग, कट्टा गैंग, चाकू गैंग, लाठी गैंग के बारे में खूब सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गैंग के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में आपने आज तक न कभी सुना होगा ना देखा होगा,अभी तक लुटेरे कट्टा-बंदूक,चाकू लाठी अड़ा कर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे, लेकिन इस बार साइकिल गैंग लुटेरों ने साइकिल अड़ा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, चंबल अंचल के भिंड जिले की. जहां लुटेरों द्वारा सरे बाजार साइकिल लगाकर ठेकेदार से पचास हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों द्वारा किया करतूत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर शहर कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

जानिए कैसे दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुशार भूता बाजार निवासी ठेकेदार गिर्राज किशोर अग्रवाल मेहगांव जेल में निर्माण कार्य करा रहे हैं. मजदूरों का भुगतान करने के लिए वह मंगलवार को पुस्तक बाजार स्थित नागरिक सहकारी बैंक से साढ़े तीन लाख रुपए निकालकर लौट रहे थे. जब वह अपने घर के नजदीक पहुंचे थे, तभी अचानक एक युवक ने उनके सामने साइकिल अड़ा दी और दो युवकों ने उनको आजू-बाजू से घेर लिया. इस दौरान साइकलि बार-बार माफी मांगने लगा.

ऐसे हुआ खुलासा

तभी लुटेरों ने ठेकेदार के पेंट की जेब में हाथ डाली और जेब से पचास हजार रुपए की गड्डी पार कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घर जा कर ठेकेदार ने रुपये देखे तो पांच सौ की एक गड्डी कम निकालने पर उन्होंने सीसीटीवी देखें तो माजरा समझ में आ गया कि बह बदमाशों के शिकार हो चुके है और उनके पचास हजार रुपये बदमाशों ने शातिराना अंदाज में पार कर लिए हैं. घटना के बाद फरियादी गिर्राज किशोर अग्रवाल कोतवाली थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त में जुटी है.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, जी मीडिया भिंड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}