Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जीसक पुरा गांव में देर रात 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की वजह आठ साल पहले हुई एक हत्या का बदला है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिया है और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए मेहगांव, गोरमी, अमायन, बरोही और बरसो समेत पांच थानों की पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें: सतना से गायब 4 छात्राएं कटनी में मिलीं, परीक्षा के बाद अचानक हुईं थीं ओझल! ढूंढते रहे परिजन
8 साल पहले हुई हत्या का बदला
जानकारी के अनुसार 8 साल पहले 2016 में जीसकपुरा गांव में ताश खेलते समय हुए मामूली विवाद में मनमोहन सिंह नरवरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मृतक रविंद्र सिंह नरवरिया सहित आधा दर्जन लोगों पर लगा था, जिसमें आरोपी पक्ष कोर्ट से राहत मिलने के बाद 6 महीने पहले ही गांव में रहने के लिए वापस आया था. बीती शाम 10:00 बजे करीब रविंद्र नरवरिया अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे थे तभी 8 साल पहले हुई मनमोहन सिंह नरवरिया की हत्या का बदला लेने के लिए उसके परिजनों ने पहले रविंद्र सिंह को गोली मारी और फिर खंडे पटक से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: हे प्रभु ये क्या? यहां आधी रात को क्रबिस्तान से गायब हो गया 2 साल पुराना मुर्दा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
तलाश में जुटी 5 थानों की पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मेहगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिया और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए मेहगांव, गोरमी, अमायन, बरोही और बरसो समेत पांच थानों की पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!