Bhind Crime News: भिंड के मालनपुर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण और जमीन खरीददार के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मौके पर एसपी कलेक्टर सहित करीब आधे दर्जन थाने की पुलिस बल तैनात है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला -भिंड के मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है. जहां जाधव फार्म हाउस की 133 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार देर शाम ग्रामीणों ओर कॉलोनाइजर्स के बीच विवाद हो गया. फसल को नष्ट कर बाउंड्री बनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस दौरान कॉलोनाइजर पक्ष के अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कॉलोनाइजर रामनरेश सिकरवार का आरोप है कि ग्रामीण कॉलोनाइजर से टेरर टैक्स की मांग कर रहे थे कॉलोनाइजर द्वारा टेरर टैक्स नहीं देने पर फायरिंग शुरू कर दिए.
1500 बीघा जमीन पर 50 सालों से कर रहे हैं खेती
जानकारी के अनुसार, मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 15,00 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे. जाधव फार्म हाउस मालिक स्वर्गीय डीके जाधव के परिजनों ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार को बेच दी थी. कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी थी. रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. कॉलोनाइजर का आरोप है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको सारा भुगतान कर दिया है, और जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे उनको भी मुआवजा दे दिया गया था. लेकिन साढे 1300 बीघा जमीन पर कब्जा करने वालों में डर था कि उनकी जमीन भी छीन ली जाएगी. डर के चलते आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण एकत्रित होकर बाउंड्री वॉल के कार्य को रोकने पहुंच गए.
कॉलोनाइजर से ज्यादा संख्या में थे हथियारबंद ग्रामीण
ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच पहले तो बहस हुई. फिर मामले ने हिंसक रूप ले लिया. ग्रामीणों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी कॉलोनाइजर द्वारा काम नहीं रोकने पर ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा. एक ट्रैक्टर और जेसीबी के टायर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया. साथ ही तीन कारों के लाठी डंडो से कांच तोड़कर छतिग्रस्त कर ग्रामीणों ने फायरिंग शुर कर दी, जिसमे गोली लगने से अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.
कई सौ करोड़ कीमत की है जमीन
भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया से सटे गांव लहचुरा गांव की जमीन मालनपुर के नगर पालिका बनते ही कीमतें आसमान छूने लगी, साथ ही इसी जमीन के पास सैनिक स्कूल का भी निर्माण हो रहा है. जिससे जमीन की कीमत करोड़ों रूपए बीघा की हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक असित यादव, डीएम संजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी, गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सेंगर, एडोरी थाना प्रभारी एसडीओपी सौरभ कुमार सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अब पुलिस आरोपी ग्रामीणों को गिरफ्तार करने के लिए गांव भर में सर्च अभियान चला रही है.
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
ये भी पढ़ें- Weather Update: MP में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!