trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12865440
Home >>MP Crime News

Korba News: देखती रह गई पुलिस! 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हुए 4 कैदी, सुरक्षा पर उठे सवाल

CG Crime News: कोरबा के जेल में बंद चार दुष्कर्म के आरोपी पुलिस को चकमा देकर जेल से भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि कैदी गमछा और रॉड के सहारे जेल की दीवार फांदकर भाग गए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
Korba News: देखती रह गई पुलिस! 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हुए 4 कैदी, सुरक्षा पर उठे सवाल
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 03, 2025, 09:58 AM IST
Share

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां जिला जेल में बंद 4 कैदी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गए. लेकिन इसकी भनक तक जेल प्रशासन को नहीं लगी. इस बात की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को हुई हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कैदियों ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिए, जेल की बिजली कटी हुई थी.

दरअसल, यह घटना कोरबा जेल की यह घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. जब दुष्कर्म के आरोप में बंद चार कैदी एक साथ दीवार फांदकर भाग गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें कैदी भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस बंदियों की खोजबीन शुरू कर दी है. सीमावर्दी इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है. पुलिस ने शनिवार शा को कैदियों का फोटो भी वायरल किया है और लोगों से कैदियों के बारे में सूचना देने की अपील की है.

पुलिस ने शुरू की तलाश
गौरतलब है जेल से कैदियों का भागना प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है. भागने वाले चारों आरोपी युवा बताए जा रहे हैं. जिन पर  बलात्कार व पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामला दर्ज है. कैदियों के भागने वाले मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कैदियों की तलाशी के लिए चार से पांच टीमों का गठन किया है.

जानकारी के मुताबिक, भागने वाले आरोपियों में चंद्रशेखर राठिया, दशरथ सिदार, राजा कंवर और सरना उर्फ सिंकू शामिल हैं. जिसमें से तीन कोरबा जिले के बालको, श्यांग, सिविल लाइन थाना व रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के हैं. वहीं, एक आरोपी रायगढ़ जिले का निवासी है. इन चारों ने जेल से भागने की योजना बनाई. इसके बाद ये सभी जेल प्रहरी को चकमा देकर  25 फीट ऊंची दीवार रॉड और गमछा के सहारे फांदकर फरार हो गए.

जानिए क्या बोले एसपी
इस पूरे मामले पर एएसपी नीतिश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "जिला जेल से चार बंदी फरार हो गए हैं. चारों अलग-अलग मामलों में जेल में बंद थे. प्रारंभिक रूप से जो जानकारी प्राप्त हुई है. वह रॉड फंसाकर वहां से कूदे हैं और फिर भाग गए हैं. इस संबंध में सभी थानों को सूचित कर दिया गया है. सभी के फोटो, वीडियो सर्कुलेट कर दिया गया है."

रिपोर्ट- नीलम दास पडवार, जी मीडिया कोरबा

ये भी पढ़ें- Satna News: उम्रकैद के बंदी के पास कैसे पहुंचा मोबाइल? सवालों के घेरे में सतना की केंद्रीय जेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}