trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12016760
Home >>MP Crime News

कांग्रेस MLA के बेटे पर शिकंजा, इस गंभीर मामले में गिरफ्तार; पत्नी की आत्महत्या, साली बोली- जीजू...

Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा के परसिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीक के बेटे आदित्य वाल्मीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले विधायक की बहू की आत्महत्या से जुड़ा है. पुलिस को आदित्य की साली ने भी बयान दिया है.

Advertisement
कांग्रेस MLA के बेटे पर शिकंजा, इस गंभीर मामले में गिरफ्तार; पत्नी की आत्महत्या, साली बोली- जीजू...
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Dec 18, 2023, 05:25 PM IST
Share

MP Crime News: छिंदवाड़ा। परासिया विधायक के सोहनलाल वाल्मीक के बेटे आदित्य वाल्मीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परासिया में बीते दिनों एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. मामले में मृतिका का एक सुसाइड नोट भी पुलिस के हाथ लगा था, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक की पुत्रवधू ने मोनिका वाल्मीक ने बीते गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से पीएम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और मायके पक्ष के बयान के आधार पर परासिया एसडीओपी ने विधायक के पुत्र आदित्य वाल्मीक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

जांच और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच और प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मृतिका मोनिका को उसका पति आदित्य वाल्मीक तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा था जिससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली. मामले में मृतिका के बहन का बयान भी सामने आया है. उसने बताया कि जीजू दीदी को परेशान करते थे.

क्या था मामला?
14 नवंबर की सुबह 11 बजे के आसपास जब आदित्य ‎टिफिन लेने घर आया था. उसने कमरे‎ का दरवाजा बंद पाया. जिसके बाद उसने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन, जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो भाई की मदद से दरवाजा तोड़ दिया गया. गेट खुलते ही उसने देखा की सामने मोनिका फंदे पर लटकी‎ हुई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोनिका वाल्मीकि लंबे समय से मायके में ही रह रही थी. 11 दिसंबर को उसकी मां ने उसको परासिया ससुराल लाकर छोड़ा था. दूसरे दिन मां वापस लौट गई थी. बताया जा रहा है 13 दिसंबर को आदित्य ने मोनिका से मारपीट की थी इसी प्रताड़ना से तंग आकर मोनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Read More
{}{}