CG Crime News-छत्तीसगढ़ के बालोद से नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है. बालोद जिले में दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम के शिष्य पर यह गंभीर आरोप लगा है. इस घटना से जुड़े कुछ ऑडियो, वीडियो और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आश्रम के शिष्य शंभू पंडित, आश्रम संचालक और वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
आरोप है कि आश्रम के शिष्य ने 12 वर्षीय नाबालिग शिष्या का यौन शोषण किया है.
पीड़िता का ऑडियो वायरल
पीड़िता का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने गुरुजी को रो-रोकर बता रही है कि शंभू पंडित ने उसके साथ बहुत गंदा काम किया है. उसने बताया कि पूरे शरीर के अंगों को टच करता था, उसने शरीर के किसी अंग को नहीं छोड़ा. पूरा मामला 6 महीने पुराना बताया जा रहा है. जो अब तूल पकड़ रहा है. हालांकि ZEE मीडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पैसे मांगने और धमकी का आरोप
इस मामले में एक आरोपी और आश्रम के संचालक दीनदयाल जेठुमल का कहना है कि शंभु पंडित 5-7 सालों से मेरा शिष्य है, नाबालिग भी उसकी शिष्य है. शंभू ने मजाक में कह दिया होगा. वीडियो बनाने वाला भी उनका शिष्य था. वीडियो बनाने वाले शिष्य ने पैसी की डिमांड की और धमकी भी दी अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देगा. साथ ही उसने कहा कि आश्रम बेचकर जितना पैसा बनता है, उतने दे दो. पैसे नहीं दिए गए तो उसने वीडियो वायरल कर दिया.
पॉस्को और बीएनएस के तहत मामला दर्ज
इस मामले पर बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिजन से आवेदन लिया और छेड़छाड़ की घटना पर बीएनएस की धारा और पॉस्को एक्ट कर तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़े-गांव में नहीं पहुंची सड़क, तो बीमार बाप को बेटियों ने कंधे पर उठाया, चारपाई पर पहुंचाया अस्पताल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!