Mother and Daughters Molested in Rewanchal Express: अमूमन रेल यात्रा सुरक्षित मानी जाती है और खास तौर पर जब लोग रिजर्वेशन कराकर सफ़र करते हैं तो निश्चिन्तता बढ़ जाती है. लेकिन ये खबर ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली है. कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर रीवा जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में महिला और उनकी बेटियों के साथ रिजर्वेशन कोच में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.
जानिए पूरा मामला
मामले के मुताबिक, यूपी के ललितपुर की रहने वाली महिला यात्री अपनी दो बेटियों के साथ मैहर जाने के लिए बीना से ट्रेन में सवार हुई और एस 7 कोच में अपनी रिजर्व सीट पर थी, चलती ट्रेन में कुछ मनचले कोच में चढ़े और सोती हुई लड़कियों और महिला के साथ उन्होंने छेड़खानी की. जिसके बाद महिला और लड़कियों ने आवाज लगाई और मनचले भाग खड़े हुए. इस बीच पीड़ित महिला ने डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई और साथ मे सफर कर रहे यात्रियों ने आरपीएफ को खबर की.
जानिए क्या बोली पीड़ित महिला
दमोह रेलवे स्टेशन पर कोतवाली पुलिस के जवान और डायल 100 की टीम के साथ आरपीएफ के जवान ट्रेन आने के पहले ही मुस्तैद हो गए. इन बीच ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जनरल बोगी से एक मनचले को पकड़ा और दमोह स्टेशन पर उसे पुलिस के हवाले किया है. पीड़ित महिला के मुताबिक तीन से चार की संख्या में मौजूद मनचलों ने लगातार छेड़छाड को अंजाम दिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल जबलपुर का निवासी बताया जाने वाला आरोपी आर पी एफ की कस्टडी में है और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. ट्रेन की भीतर हुई इस तरह की घटना ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
महेंद्र, दुबे, जी मीडिया, दमोह
ये भी पढ़ें- MP News: 'एक्सपोर्ट किंग' बना मध्य प्रदेश! 6% की धमाकेदार ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड तोड़ निर्यात; देखिए आंकड़े
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. दमोह की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.