trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12666339
Home >>MP Crime News

MP News: ठेके पर फ्री में मांगी शराब, सेल्समैन ने किया मना तो उठा ले गए दबंग; अब पुलिस काट रही चक्कर

MP News: एमपी के दमोह में ठेका पर पहुंचे बदमाशों ने शराब के सेल्समैन से फ्री में शराब मांगी. जब सैल्समैन ने शराब देने से मना किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. फिर उसे गाड़ी में बैठाकर अपने साथ लेते गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement
MP News: ठेके पर फ्री में मांगी शराब, सेल्समैन ने किया मना तो उठा ले गए दबंग; अब पुलिस काट रही चक्कर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 02, 2025, 09:05 AM IST
Share

Kidnapping of Liquor Salesman in Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर आ रही है. यहां देर रात शराब दुकान के सेस्समैन का अपहरण हो गया. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति मच गई. बताया जा रहा है कि सेल्समैन ने शराब देने से मना किया, इसके बाद बदमाशों ने सैल्मैन के साथ मारपीट की. फिर उसका अपहरण कर अपने साथ लेते गए.

दरअसल, यह पूरा मामला दमोह देहात थाना क्षेत्र में आने वाली नरसिंहगढ पुलिस चौकी का है. नरसिंहगढ में स्थित शराब दुकान के सेल्समैन के साथ पहले मारपीट हुई. इसके बाद  बदमाश उसे कार में दबोच कर ले गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. 

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 9 बजे इस शराब दुकान में कुछ लोग आये और मुफ्त में शराब मांगी. लेकिन दुकान के सेल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया. जिसके बाद ये लोग धमकाते हुए वहां से चले गए. इसके बाद रात करीब 11 बजे ये बदमाश फिर इस शराब दुकान में आये और इन लोगों ने दुकान के सेल्समेन के साथ मारपीट की.  इस दौरान शराब दुकान के दो सेल्समेन में से एक को अपहरण कर अपने साथ ले गए. शराब दुकान में हुई मारपीट और अपहरण की वारदात में पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

पुलिस ले रही सायबर सेल की मदद

देहात थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. हालांकि, अपहरणकर्ताओं में से कुछ नामजद हैं. जिन्हें दूसरा सेल्समेन जानता पहचानता है. देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के मुताबिक, सेल्समैन को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़वाने अलग अलग टीम बनाई गई हैं और जल्दी ही अपहृत सेल्समैन को छुड़ाने की उम्मीद है. वहीं, आरोपियो तक पहुंचने के लिए सयबर सेल की मदद भी ली जा रही है.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- सतना से गायब 4 छात्राएं कटनी में मिलीं, परीक्षा के बाद अचानक हुईं थीं ओझल! ढूंढते रहे परिजन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}