Durg Grah Shanti Scam: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवती की आर्थिक और शारीरिक परेशानियां दूर करने के चक्कर में पंडित जी से मिली. पंडित जी ने उसको शनि राहु समेत कई ग्रह दोष बताए. इसके बाद उससे पूजा करवाने के कहा. पूजा के दौरान रोहतक के पंडित जी ने उससे लाखों रुपये की वसूली कर ली. इसके बाद भी जब उसकी परेशानी दूर नहीं हुई तो उससे उसका फ्लैट भी दान देने को बोल दिया. इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. फिर उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरी घटना सुपेला के जुनवानी की है. जहां एक महिला पल्लवी जायसवाल का नेहरू नगर के कालीबाड़ी में रोजाना पूजा पाठ दर्शन के लिए जाती थी. तब काली बाड़ी के पंडित जी को पल्लवी जयसवाल ने अपनी आर्थिक और शारीरिक समस्याएं बताई. समस्या सुनने के बाद पंडित जी ने कहा कि उनके परिचय में एक बड़े विद्वान पंडित हैं. जिनका नाम कुलदीप महाराज है, जो रोहतक के रहने वाले हैं. वे समय समय पर भिलाई आते है. अगली बार वे जब भी आएंगे तो उनसे उनके मुलाकात करवा देंगे. उनसे मिलने के बाद उनकी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी.
पहले बताई समस्या...
इसके बाद जनवरी 2023 के महीने में पल्लवी जायसवाल की कुलदीप महाराज से मुलाकात हुई. कुलदीप महाराज ने पल्लवी जायसवाल को बताया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, सभी समस्याओं का निराकरण विशेष पूजा पाठ और ग्रह शांति से हो जाएगा. इसके बाद पूजा पाठ में जो खर्च होगा वह दक्षिणा उन्हें देनी होगी. पीड़िता ने 18 जनवरी 2023 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक कुलदीप महाराज के अकाउंट के अलावा नगद और अन्य माध्यम से लगभग 36 लाख 66 हजार रुपये दिए थे.
गुरु जी को समर्पित कर दे फ्लैट
इसके अलावा भी कुलदीप महाराज ने पल्लवी जायसवाल से कहा कि उसका जो निजी फ्लैट है. वह भी गुरु जी को समर्पित कर देंगी तो उसकी तमाम समस्याओं से उसे मुक्ति मिल जाएगी. इसके बाद भी जब पल्लवी जायसवाल की समस्या समाप्त नहीं हुई. अब उसे अपने साथ ठगी होने के एहसास हुआ और उसने लिखित में सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने फौरन इसकी विवेचना शुरू की.
गिरफ्तार हुए कुलदीप महाराज
एडीसनल एसपी ने बताया कि सबूतों के आधार पर ठगी का मामला सही निकला. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने एक टास्क टीम बनाकर रोहतक रवाना की और कुलदीप महाराज को गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई. उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Honeymoon Murder Case: राजा का खून...राज के साथ 'हनीमून', पति की हत्या के बाद इंदौर आई थी बेवफा सोनम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!