trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12847482
Home >>MP Crime News

CG News: बाप रे बाप! कोरबा में 35 हाथियों की झुंड ने मचाई तबाही, 3 ग्रामीणों को मार डाला

Elephant Terror in Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. हाल ही में हाथियों की झुंड ने तीन ग्रामीणों को मार डाला था. जिसके चलते ग्रामीणों में भय बना हुआ है और घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. 

Advertisement
CG News: बाप रे बाप! कोरबा में 35 हाथियों की झुंड ने मचाई तबाही, 3 ग्रामीणों को मार डाला
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 20, 2025, 10:22 AM IST
Share

Korba News: कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के ग्राम चोटिया, बनिया क्षेत्र में 35 हाथियों के एक झुंड ने तबाही मचा रखा है. ग्रामीणों में डर का आलम ये है कि वो रात में सो नहीं पाते. लेकिन कुछ जुगाड़ों से अपनी जान बचा लेते हैं. वहीं, खेत में लगी फसलों को हाथियों से बचाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलना जोखिम भरा है. क्यूंकि पहले ही गांव में हाथियों ने तीन व्यक्तियों को मार डाला है.

खौप के साये में ग्रामीण
दरअसल, कोरबा के ग्राम चोटिया, बनिया क्षेत्र में हाथियों का झुण्ड खेतों में लगाईं फसलों को पैरों से रौंदकर चौपट कर रहे हैं. खेतों में दिख रहे पैरों के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हाथियों ने किस तरह खेतों पर कहर बरपाया है, इस कहर से ग्राम चोटिया, बनिया के कुछ किसान इन दिनों खेती करना ही छोड़ दिए हैं. खेतों में घुसे हाथियों ने सिर्फ धान की फसलों को ही नहीं रौंदा है. बल्कि कई किसानों की मेहनत को भी पल भर में मिट्टी में मिला दिया. पहले से ही ग्रामीण हाथियों के खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं अब उनकी फसलें उजड़ने से भविष्य में उनके सामने भूख मरने कि नौबत भी आ सकती हैं.

आखिर क्या कर रहा वन विभाग?
सवाल यह है कि कोरबा में जंगली हाथियां इस तरह आतंक मचा रही हैं तो वन विभाग की टीम क्या कर रहा है. इसको लेकर उनका कहना है कि वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर तो रही है, लेकिन झुंड को गांवों से खदेड़ने में अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. विभाग सिर्फ नुकसान का आंकलन कर रहा है, लेकिन जमीन पर राहत नजर नहीं आ रहा है. ये कोई पहली घटना नहीं है लेकिन सवाल यही है आखिर कब तक? कब तक किसान अपनी फसलों को यूं ही उजड़ते देखता रहेगा? और कब तक ग्रामीण अपने ही गांव में डर के साये में जीने को मजबूर रहेंगे.

क्या कर रही सरकार?
गौरतलब हैं कि हाथियों द्वारा हर साल करीब 200 एकड़ की फसल को नुकसान किया जाता है. वहीं सरकार हाथी से हुए नुकसान के लिए हर साल एवरेज करीब 20 लाख रुपए मुआवजा देती है. मगर इस आपदा पर स्थाई रूप अंकुश लगाने के लिए सरकार के पास कोई उपाय नहीं है. कुछ किसानो को मुआवजा भी सही समय पर नहीं मिल पाता. जिससे किसान नुकसान कि भरपाई नहीं कर पाते.

रिपोर्ट- नीलम दास पड़वार, जी मीडिया कोरबा

ये भी पढ़ें- MP Private Schools: छात्रों के भविष्य पर संकट! एमपी में 250 प्राइवेट स्कूलों पर लगेगा ताला, जानें वजह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}