MP News: महाभारत की याद दिलाने वाला एक शर्मनाक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां एक पति ने जुए में हुए कर्ज को चुकाने के लिए अपनी ही पत्नी की अस्मत को दांव पर लगा दिया. पत्नी को दोस्त के साथ भेजा, होटल ले गया और जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया गया. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
दरअसल, यह कोई धारावाहिक नहीं बल्कि इंदौर की हकीकत है. जहां 2016 में शादी हुई एक महिला की जिंदगी, पति की जुए की लत ने नर्क बना दी. आठ लाख के कर्ज में डूबे पति ने पहले तो पत्नी के गहने गिरवी रखे. जब गहने भी बिक गए तो उसने ये गंदा धंधा शुरू कर दिया और अपने पत्नी की ही अस्मत दांव पर लगा दी.
जानिए क्या बोली पीड़िता
पीड़ित पत्नी के मुताबिक, "पति ने अपने दिल्ली निवासी दोस्त अभिमन्यु से कर्ज चुकाने के बदले पत्नी को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. मना करने पर धमकाया... और जबरन दिल्ली ले जाकर दोस्त के घर छोड़ दिया. उसके दोस्त ने कहा- मैंने तुझे 50 हजार में खरीदा है और फिर जबरदस्ती की...” ये सब एक बार नहीं, दो बार हुआ. तीसरी बार जब महिला ने दिल्ली जाने से मना किया तो पति ने उसी दोस्त को इंदौर बुला लिया. लेकिन इस बार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और रिश्तेदारों को सच्चाई बता दी. 22 मई को इंदौर के एक होटल में जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते मदद मिलने पर महिला बच गई.
जानिए क्या बोली पुलिस
फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति फरार है और उसके दोस्त की तलाश जारी है. इंदौर में महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर कानवन थाना, धार को केस ट्रांसफर कर दिया है. धार ASP गीतेश कुमार गर्ग ने बताया महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. जिसकी शिकायत इंदौर में दर्ज हुई. जीरो पर कायमी होकर धार के कानवन थाने पहुंची. जहां असल कायमी की गई धारा 498A, 366, 376 और 377 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे.
रिपोर्ट- कमल सिंह सोलंकी, ZEE मीडिया धार
ये भी पढ़ें- आज दिल्ली में PM मोदी से मिले CM मोहन, कल UP में अमित शाह और योगी संग होगा बड़ा मंथन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!