Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से अतुल सुभाष कांड जैसा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस वक्त उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अपने पति की मौत का तमाशा देख रही थी. आत्महत्या के दौरान युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. अब जब पुलिस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसके बाद पुलिस टीम ने पत्नी और सास दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: MP में आज फिर बदलेगा मौसम! जबलपुर, रीवा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पत्नी देखती रही मौत का तमाशा!
दरअसल, रीवा के सिरमौर में एक युवक के इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड के मामले में पुलिस ने आरोपी सास और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में पता चला है कि उसकी पत्नी करीब 44 मिनट तक अपने पति की मौत का लाइव वीडियो देखती रही. इस दौरान उसने अपने पति को रोकने की कोशिश नहीं की.
जानें पूरा मामला
रीवा के सिरमौर के आमा नौढिया गांव निवासी शिव प्रकाश त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के वर्धा में एक मंदिर में पुजारी थे. कुछ महीने पहले सड़क दुर्घटना में उनके पैर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते वे अपने गांव के घर में रहने लगे थे. हाल ही में शिव प्रकाश त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी.
पत्नि और सास पर लगाया था गंभार आरोप
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर शिव प्रकाश त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. शिव प्रकाश ने कहा था कि 'दोस्तों आज मैं लाइव आया हूं और आज ही सुसाइड करूंगा. मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उसकी बेटियां है. मैं मर भी जाऊं तो आप लोग छोड़ना नहीं. उसका जितना भी समान है पूरा तबाह करूंगा. अपनी मौत का फंदा भी बनाऊंगा और फांसी में भी लटकूंगा मेरी जिंदगी नर्क हो चुकी है. मैं अपनी लाइफ में काफी खुश था. मै विकलांग हूं उसी की साड़ी से फांसी भी लगाऊंगा जिससे शायद किसी को मुक्ति मिल जाए. मरना तो नहीं चाहता लेकिन मरना पड़ेगा." और फिर रोते हुए उसने मौत को गले लगा लिया.
यह भी पढ़ें: भोपाल में सोना-चांदी हुआ सस्ता, धड़ाम से गिरे दाम, फटाफट चेक करें रेट
पत्नि और सास गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच कर मृतक शिव प्रकाश त्रिपाठी की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई के संबंध में एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि पिछले दिनों प्रकाश त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. घटना की जांच की गई. मृतक शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी ग्राम रिमारी थाना बैकुंठपुर में हुई थी. मृतक ने अपनी पत्नी और सास गीता दुबे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. आगे जांच की जाएगी कि मृतक को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा था, अगर पति-पत्नी के बीच अनबन थी तो क्या कारण था कि पति ने आत्मघाती कदम उठाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
रिपोर्ट- अजय मिश्रा