Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजागीर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक की आज यानी 14 जून को सगाई होनी थी. सगाई से ठीक पहले युवक की फेसबुक पर आयशा बेगम नामक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद उसने खेत में मिलने के लिए बुलाया. युवक जैसे ही खेत में गया युवती उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद हनी ट्रैप में फंसाकर उससे 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला जांजागीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का है. जहां 26 वर्षीय किशन साहू की फेसबुक पर आयशा बेगम नामक युवती से हुई. इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया. फिर 12 जून को आयशा ने उसे मिलने के लिए खेत में बुलाया. इस दौरान आयशा और उसके साथियों ने किशन का अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद युवक से पिता से 17 लाख रुपये की डिमांड की है.
इस पूरे मामले में पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवती और एक युवक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकती तलाश जारी है. पुलिस ने पीड़ित के पिता से मिली शिकायत के 6 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आज होने वाली है शादी
जानकारी के मुताबिक, पीडि़त युवक का परिवार एक छोटा-मोटा कारोबारी है. पीड़ित युवक किश साहू की आज यानी 14 जून को सगाई होने वाली है. इससे ठीक पहले हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई का आश्वसन दिया है.
सोर्स-NDTV
ये भी पढ़ें- राजा-सोनम केस के बाद खौफ में पति, SP से लगाई गुहार, बोला- माहौल खराब है, मुझे पत्नी के साथ...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!