trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12828516
Home >>MP Crime News

" मुझे मत ढूंढना..मैं अब नहीं मिलूंगी.." ससुराल के टार्चर से टूटी कनक लापता; पढ़िए भावुक कहानी

MP News: झाबुआ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने ससुराल वालों से तंग आकर पिछले 4 दिन से लापता है. गुम होने से पहले युवती ने इंटरनेट पर वीडियो शेयर कर ससुराल वालों पर गंभीर भी आरोप लगाए हैं.

Advertisement
kanak viral video
kanak viral video
Zee News Desk|Updated: Jul 06, 2025, 02:03 PM IST
Share

Jhabua Daughter in Law Missing: मध्य प्रदेश के झाबुआ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला 2 जुलाई से लापता है. बताया गया कि ससुराल पक्ष से तंग आकर वह तकरीबन 4 दिन से घर नहीं आई है. लापता होने से पहले महिला ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो भी पोस्ट किया था. वीडियो में उसने अपनी बदहाली और दुर्दशा बयां कर कभी घर न लौटने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला झाबुआ जिले के अमरगढ़ गांव का बताया जा रहा है. यहां कनक पाटीदार नाम की एक युवती कई दिनों से लापता है. वो कहां गई, किसी को इस बात की खबर नहीं है. युवती के लापता होने पर ससुराल पक्ष सहित मायके वालों ने भी युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने ससुराल वालों से परेशान थी. ससुराल पक्ष की ओर से उसे प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी पूरी जानकारी वाडियो के माध्यम से उसने इंटरनेट पर शेयर की है.

अब मुझे मत ढूंढना, मैं अब नहीं मिलूंगी..
शायद ये लाइन आपको किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की लगे लेकिन हकीकत, कागज के पन्नों पर लिखे किसी फिल्मी डायलॉग से भी ऊपर है. सोशल मीडिया पर करीब 2 मिनट 47 सेकंड का वीडियो शेयर कर कनक ने बताया कि वो मेंटली डिप्रेश्ड है. वो जिस परिस्थितियों से गुजर रही है, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. वीडियो में कनक की भावुकता, आंखों से बहते आंसू, कांपती हुई आवाज इस मामले को और भी गंभीर बना रही है. उसने आगे कहा कि मैं बहुत परेशान हूं... अब मुझे मत ढूंढना... मैं अब नहीं मिलूंगी. 

ससुराल पक्ष ने पहले दर्ज कराई रिपोर्ट
बताया गया है कि कनक की गुमशुदगी की रिपोर्ट सबसे पहले उसके ससुराल वालों ने कराई है. लेकिन कनक का वीडियो सामने आने के बाद मायके वालों ने भी पेटलावद थाने पहुंचकर बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई, साथ ही ससुराल वालों के खिलाफ बेटी को टॉर्चर करने की भी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया ने बताया कि कनक की तलाश जारी है, हम बकायदा इसके लिए सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है ताकि हम जल्द से जल्द कनक को खोज पाए.

रिपोर्ट : उमेश चौहान, Z मीडिया, झाबुआ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}