trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12837978
Home >>MP Crime News

हरदा में करणी सेना का हंगामा, पुलिस से झूमाझटकी के बाद लाठीचार्ज; जिला अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार

Police Lathicharge on Karni Sena in Harda: मध्य प्रदेश के हरदा में शनिवार को पुलिस और करणी सेना के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और 5 लोगों को हिरासत में लिया. गिरफ्तारी और को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रातभर प्रदर्शन किया है. 

Advertisement
हरदा में करणी सेना का हंगामा, पुलिस से झूमाझटकी के बाद लाठीचार्ज; जिला अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 13, 2025, 10:52 AM IST
Share

Karani Sena Protest In Harda: हरदा में पैसों के लेनदेन को लेकर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने थाना सिटी कोतवाली का घेराव किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने 420 के एक आरोपी को पैसे लेकर संरक्षण दिया है. इसी को लेकर शनिवार को करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत के नेतृत्व में थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था. करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी से पैसे लेकर पुलिस उसे बचा रही है.

5 कार्यकर्ता हिरासत में...
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत समेत 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामला गरमाया हुआ है और करणी सेना ने आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

लेटेस्ट अपडेट
हरदा पुलिस ने प्रदर्शन विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक हटा दिया है. जिसके बाद खंडवा हनुमान मंदिर के पास का जाम खत्म हुआ है. मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. खबर है कि करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है.

 

पुलिस न्याय नहीं करती तो हमें...
करणी सेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है, जिसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने बाईपास पर जाम लगाकर बैठ गए. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत ने मौके पर मौजूद एसआई अनिल गुजर को धमकी देते हुए कहा कि वर्दी उतारकर आ जाना, यहां माहौल बिगड़ा तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. यही नहीं सुनील राजपुत ने सिटी कोतवाली थाने में धमकी दी कि पुलिस न्याय नहीं करेगी, तो हमें न्याय करना आता है.

जानिए क्या है पूरा विवाद
बताते चले कि यह पूरा मामला हीरा से जुड़ा हुआ है. जहां एक युवक ने इंदौर के एक कारोबारी से 22 लाख का हीरा खरीदा था. जो बाद में नकली निकला. इसके बाद पीड़ित ने दिसंबर 2024 में सिटी कोतवाली में 420 का मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में पुलिस ने इंदौर के आरोपी को न्यायालय में पेश किया इसके बाद जेल भेज दिया. इधर इस मामले को लेकर करणी सेना सिटी कोतवाली के बाहर पुलिस से बातचीत करना चाही. बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील समेत आशीष राजपूत, शुभम और रोहित सहित अन्य पर शांति भंग करने और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.

रिपोर्ट- अर्जुन देवड़ा, Z मीडिया हरदा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}