trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12718312
Home >>MP Crime News

मुझे बर्बाद कर दिया है... शुक्रिया तेरा, पर तू खुश रहना अब, दिल टूटे आशिक ने दुनिया को कहा अलविदा; जानिए मामला

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक की प्रेमिका जब बेवफा निकली तो उसने सुसाइड नोट में लिखा कि I LOVE YOU CHANCHAL मुझे बर्बाद कर दिया है...  शुक्रिया तेरा, पर तू खुश रहना अब. इसके बाद उसने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Advertisement
मुझे बर्बाद कर दिया है...  शुक्रिया तेरा, पर तू खुश रहना अब, दिल टूटे आशिक ने दुनिया को कहा अलविदा; जानिए मामला
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 15, 2025, 10:43 PM IST
Share

Rajgarh News: मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिले के ब्यावरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें अपने प्रेम संबंध के बारे में जिक्र किया है. ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने बताया कि शहर के चंपालाल जी के बगीचे क्षेत्र में रहने वाले ललित उर्फ लक्की शर्मा ने घर में ही पंखे से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बहुत बुरा किया है...
बेवफा से धोखा खाए युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना मेरे में हिम्मत नहीं है कि अब के मैं जी सकूं, उस लड़की ने मेरे साथ बहुत गलत किया, मुझे याद है कि उसने ही मुझे जबरदस्ती की थी रिलेशन में आने की. फिर मैंने उसको मना भी किया था और हमेशा उसको बोलना भी था, अपना दूर नहीं होगा, मैंने उसकी मम्मी को इसलिए बताया था क्योंकि, बाद में वह उसके साथ रहती भी थी तो मेरा नाम आता था. उसने उसकी मम्मी से बोल दिया था कि मैं उसको ब्लैकमेल करता था शादी के लिए, शादी के दिन इसने मेरे साथ बहुत बुरा किया है मेरे साथ मुझे झूठा बना दिया है.

मैं इतना बोलना चाहता हूं कि भगवान सब देख रहा है मैं गलत नहीं हूं, इसने मुझे झूठा बना दिया, और मेरी मां मैं अपने लिए कुछ नहीं कर पाया, मैंने इसकी दीदी को सब बता दिया है अच्छे से, मेरे जाने के बाद मुझे गलत ना समझना है और मैं इसको माफ नहीं कर पाऊंगा कभी भी.

मेरी हालत जीने लायक नहीं
वहीं, पापा का जिक्र करते हुए लिखा कि सॉरी मां पापा मुझे बर्बाद कर दिया है चंचल ने, मेरी हालत नहीं है जीने लायक. इसलिए मैं जा रहा हूं, सब छोड़कर. ताकि यह हमेशा खुश रहे, चंचल मैंने तुझे बहुत गाली दी थी ना, जब मुझे पता चला था मोहन और तेरा, मुझे माफ करना उसके लिए मोहन ने तुझे प्रपोज किया था. ये बात तुने ही बताई थी ना मुझे, और क्या बोला था तूने की प्रिया बुलाती है उसे, जहां तू जाती है कोई बात नहीं. तुम सब ने मिलकर मुझे गलत तो बना दिया पर याद रखना भगवान तुझे कभी माफ नहीं करेंगे, मैं 4 महीने से डिप्रेशन में हूं जब से मुझे पता चला था. पर मैं खुद को नहीं संभाल पा रहा हूं इसलिए तेरी जिंदगी से जा रहा हूं हमेशा के लिए,

आई लव यू चंचल मुझे झूठ और गलत बनाने के लिए, शुक्रिया तेरा, पर कुछ नहीं बस तू खुश रहना अब

रिपोर्ट- गोविंद सोनी, जी मीडिया, राजगढ़

ये भी पढ़ें- फैक्ट्री लगाकर छाप रहे थे नकली नोट, फिर ऐसे करते मार्केट में सप्लाई; भोपाल से जुड़ा है तार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}