Love Jihad Case-मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. दलौदा में रेहान नामक युवक नाबालिग लड़की को स्कूल से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. दोनों को एलची रोड पर झाड़ियों में बैठे हुए राहगीरों ने देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवक और नाबालिग लड़की को थाने लेकर आई.
नाबालिग के परिजन और हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग थाने पर इकट्ठे हो गए. थाने के प्रदर्शन करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे.
नाराज लोगों ने लगाया जाम
इस घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए फोरलेन रोड पर जाम लगा दिया. एसडीओपी कीर्ति बघेल, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आरोपियों को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वसान दिया. इसके बाद जाम खोला गया.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग के इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मैकेनिक है आरोपी
जानकारी के अनुसार, आरोपी रिहान मंदसौर के नयापुरा का रहने वाला है. वो मैकेनिक का काम करता है. हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. इसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने एसडीओपी कीर्ति बघेल को ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़े-सीधी के जंगल में दरिंदगी: युवती से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, रोते-बिलखते मांगी मदद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं हर पल की जानकारी । अपने जिले Mandsuar की खबरें यहां पढ़े | मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!