trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12665486
Home >>MP Crime News

मुरैना में दिनदहाड़े हत्या! बदमाशों ने युवक को ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, नाराज लोगों ने लगाया जाम

MP News: मुरैना के सिलायथा गांव में पंचायत भवन निर्माण स्थल पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-44 पर जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मुरैना में दिनदहाड़े हत्या! बदमाशों ने युवक को ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, नाराज लोगों ने लगाया जाम
Ranjana Kahar|Updated: Mar 01, 2025, 11:48 AM IST
Share

Morena Crime News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिलायथा गांव में शुक्रवार शाम एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक पंचायत भवन के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था, तभी हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे युवक को गोली लग गई. फिर उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और इलाके के लोगों ने एनएच 44 पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि थाना प्रभारी को हटाया जाए और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश के 21 लाख कर्मचारियों को होली का तोहफा, मोहन सरकार ने बढ़ा दी सैलरी!

बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा में पंचायत भवन का काम चल रहा था और मृतक ध्रुव यादव इस काम को देख रहा थे, इसी दौरान कुछ हथियारबंद बदमाश आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे ध्रुव यादव को गोली लग गई.  उन्हें तुरंत इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने 3 घंटे हाईवे पर जाम रखा
मृतक ध्रुव की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और इलाके के लोगों ने एनएच 44 को जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि थाना प्रभारी को हटाया जाए, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और आरोपियों को एनकाउंटर में मारा जाए. करीब 4 घंटे तक चले जाम के बाद रात 12:00 बजे टी सिविल लाइन को हटाया गया और प्रदर्शनकारियों की मांगें मानने का आश्वासन देने के बाद रात 12:00 बजे जाम खोला गया.

यह भी पढ़ें: अब 1 घंटे में पूरा होगा भोपाल से जबलपुर का सफर, आज से फ्लाइट शुरू, किराया सिर्फ इतना

इस बात को लेकर था विवाद
मुरैना के SDOP ने बताया कि ध्रुव यादव की हत्या के पीछे मुख्य विवाद सरपंच चुनाव को लेकर था. इस मामले के मुख्य आरोपी श्याम गोसाई और राकेश हैं. श्याम गोसाई का इलाके में काफी दबदबा है और उस पर कई आपराधिक मामलों का भी रिकॉर्ड है. दोनों आरोपियों ने मिलकर गोली चलाई थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}