trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12863206
Home >>MP Crime News

Durg News: राधे-राधे कहने पर प्रिंसिपल को आया ऐसा गुस्सा, मासूम बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप; फिर...

Durg Crime News: दुर्ग के मदर टरेसा स्कूल में एक बच्ची ने राधे-राधे से अभिवादन कर दिया. इस पर गुस्से में आई प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपाकर मारा है. बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 01, 2025, 10:43 AM IST
Share

Radhe Radhe Controversy: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसने धर्मांतरण से जुड़े विवाद को और अधिक उग्र कर दिया है. यहां नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन पर आरोप है कि उन्होंने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को राधे-राधे कहने पर शारीरिक प्रताड़ना दी और उसके मुह पर टेप लगा दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

राधे राधे करने पर नाराज हो गई प्रिंसिपल
दरअसल, यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार बच्ची ने हिंदू परंपरा के अनुसार राधे-राधे कहकर अभिवादन किया था. जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया और उसकी पिटाई की. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं. डरी-सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पिता प्रवीण यादव ने नंदनी थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि बच्ची द्वारा उत्तर न दे पाने पर प्रिंसिपल ने उसे दंडित किया. उन्होंने बच्ची के मुंह में लगभग 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और मारपीट भी की. आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. यह घटना न सिर्फ शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है. बल्कि धार्मिक असहिष्णुता की चिंता को भी उजागर करती है. मामले की जांच जारी है.

बच्ची ने बताई आपबीती
बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची स्कूल से आकर सो गई. उठते जब पूछा गया क्या हुआ बेटा? इस पर बच्ची ने बताया कि “स्कूल की मिस (टीचर) ने मुझे मारा” इस पर मैंने कहा पढ़ाई के लिए डांटी होंगी कोई बात नहीं. फिर बच्ची ने कहा “नहीं पापा मेरे हाथ में मारी है” मेरी बच्ची के हाथ में मार के निशान दिख रहा था, बेटी ने आगे बताया कि” पापा जब मैं राधे राधे बोली तो मेरे मुंह में टेप लगा दिया. काफी देर तक वैसी रखें” बच्ची की बात सुनकर मैडम से फ़ोन पे पूछा तो उसने बतायी की 15 मिनट के लिए टेप लगा दी थी, इ सपर मैंने कहा शिकायत करूंगा. हालांकि मैडम बोल रही थी की बच्ची पढ़ती नहीं, इसलिए टेप लगा दिया था. फिलहाल मेरे शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है.

रिपोर्ट- हितेश शर्मा, जी मीडिया, दुर्ग

ये भी पढ़ें- Durg News: दुर्ग की अजब-गजब टंकी! यहां पानी वाली टंकी से आती है सेल्फी और हवा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}