trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12810977
Home >>MP Crime News

जबलपुर में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, पत्नी ने पति की हत्या कर फेंकी लाश, ऐसे खुला राज

MP Crime News: जबलपुर में पत्नी द्वारा पति की हत्या कर उसकी लाश तालाब में फेंकने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement
जबलपुर में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, पत्नी ने पति की हत्या कर फेंकी लाश, ऐसे खुला राज
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 21, 2025, 09:14 PM IST
Share

MP Crime News: इंदौर के राजा हत्याकांड अभी जांच चल ही रही है. एक के बाद एक अहम खुलासे हो रहे हैं. तब तक इससे ही मिलता-जुलता मामला जबलपुर से सामने आया है. जहां पत्नी ने अपनी पति की हत्या की. इसके बाद लाश को तालाब में फेंक दिया. इसके बाद पत्नी इसे हादसा बताकर पुलिस को गुमराहा किया. लेकिन राजा हत्याकांड को देखते हुए पुलिस ने जब पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपने पति की हत्या की थी.  इसके बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, अधारताल इलाके में 17 जून को अरविंद उर्फ रिंकू गोटिया की लाश तालाब में मिली थी. पहले तो यह मामला डूबने से हुई मौत का लग रहा था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक की डूबने से नहीं बल्कि चोट के कारण उसकी मौत हुई है. इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ कि तो पता चला कि अरविंद उर्फ रिंकू की दूसरी पत्नी गणेशी बाई के बीच घटना के दिन तालाब के किनारे मारपीट हुई थी. 

ऐसे हुआ पूरा खुलासा
इस दौरान पत्नी गनेशी बाई ने अरविंद को किसी वस्तु से गहरी चोट पहुंचा दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए गनेशी बाई ने अरविंद गोटिया को तालाब के गहरे पानी में फेंक दिया था, मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक के मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया. खुलासा होने के बाद आरोपी पत्नी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की. जिसमें उसने अपने गुनाह को कबुल लिया. उसने बताया कि मैनें अपने पति की हत्या की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हमेशा होता रहता था विवाद
आरोप पत्नी ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि उसका अपने पति से अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. इसी वजह से तंग आकर उसने अपने पती की हत्या की. मृतक की आरोपी पत्नी गणेशी बाई कबूल कर लिया है कि उसने ही अपने पति की पत्थर से सिर कुचकर हत्या की थी. इसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया था. ताकि किसी को उस पर सक ना हो पाए. 

रिपोर्ट- कुलदीप बबेले, जी मीडिया जबलपुर

ये भी पढ़ें- गांव बना शूटआउट का मैदान, पत्नी के सामने पहले पति को मारी गोली, फिर उठा ले गए बीबी-बच्चे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}