trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12613009
Home >>MP Crime News

Neemuch: कार्रवाई करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, बुलडोजर लगाकर की ताबड़तोड़ पत्थरबाजी; फोर्स ने छुड़ाया

MP News: नीमच में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण पुलिसकर्मियों के वाहन के आगे जेसीबी लगाकर उन्हें घेर लिया. मौके पर जब अन्य पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो ग्रामीण इन पर पत्थरबाजी करने लगे. 

Advertisement
इमेज सोर्स- सोशल मीडिया
इमेज सोर्स- सोशल मीडिया
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jan 23, 2025, 08:12 AM IST
Share

Neemuch Police:  मध्य प्रदेश के नीमच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सिंगोली थाना पुलिस ने सोमवार की चौकड़ी गांव में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जांच के लिए पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने बुलडोजर (जेसीबी) लगाकर पुलिस के गाड़ी को घेर लिया और पुलिस को बंधक बना लिया. ग्रामीणों पुलिस को करीब 7 घंटे बंधक बनाकर रखी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़कर जैसे तैसे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला.

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया, "गाड़ियों को निकालने के दौरान ग्रामीणों ने विवाद किया और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने पथराव किया. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस गोले के करीब 10-12 राउंड छोड़े हैं. ग्रामीणों के पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है. कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, सिंगौली थाना पुलिस बीते सोमवार को चौकड़ी गांव के नीलेश धाकड़ को 54.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम 3 गाड़ियों के साथ आरोपी के गांव पहुंची. इसी दौरान लौटते वक्त ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ी को घेर लिये. वहीं, एक पुलिस वाहन में कुछ पुलिसकर्मी निकल गए थे. वहीं, दो पुलिसवाहनों को घेर लिया. इसके बाद जब साथी पुलिसकर्मी पुलिस बल के साथ पहुंचकर पुलिसकर्मियों और दोनों पुलिस वाहनों को निकालना चाहा तो लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. साथ ही आंसू गैस भी छोड़े. तब जाकर पुलिसकर्मी ग्रामीणों की चुंगल से बाहर निकल पाएं. 

क्यों घेरे ग्रामीण

इस पूरे मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा गया था, उसके पास 30 किलो अवैध मादक पदार्थ था, लेकिन पुलिस ने उसकी मात्रा बढ़ाकर 54 किलो कर दिया. ग्रामीणओं का आरोब है कि पुलिस झूटे मामलों में फंसा रही है और मादक पदार्थ के तस्करी के नाम पर अवैध असूली कर रही है. 

बुलडोजर लगाकर रोक दी गाड़ियां

ग्रामीणों ने पुलिस की दोनों गाड़ियों के सामने बुलडोजर (जेसीबी) खड़ी कर दी थी. पुलिस के इन वाहनों में  10 से 12 पुलिसकर्मी बैठे थे. ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को गाड़ियों में ही बैठा कर रखा था. ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों और पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया है. पथराव में घायल पुलिस कर्मियों का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}