trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866711
Home >>MP Crime News

Khargone News: सुनसान झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, देखते ही अस्पताल भागे ग्रामीण; जानिए मामला

Khargone Crime News: खरगोन से एक दिल को झंकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक नवजात जिंदा बच्ची सुनसान झाड़ियों में रोते हुए मिली है. ग्रामीणों ने जैसे ही नवजात को देखा, तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे. जहां उसका उपचार जारी है. 

Advertisement
Khargone News: सुनसान झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, देखते ही अस्पताल भागे ग्रामीण; जानिए मामला
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 04, 2025, 11:11 AM IST
Share

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है. जहां किसी ने नवजात बालिका के जन्म के कुछ बाद उसे सुनसान झाड़ियों में फेंक दिया था. उधर से गुजर रहे ग्रामीणों को जब रोने की आवाज सुनाई दी, वे झाड़ियों में खोजबीन करने लगे. इस दौरान वहां एक नवजात बालिका जिंदा मिली, जिसे कीड़े मकोड़े काट रहे थे. ग्रामीणों मासूम की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के ग्राम करोली में झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला. ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि परशराम गुर्जर ने बताया कि सुबह के समय गांव के लोगों ने गांव के एक मोहल्ले के पास झाड़ियों में एक बच्चे के पड़े होने की सूचना मिली. उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर डायल 100 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी.

थैली में भरकर फेंका था नवजात
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि परशराम गुर्जर ने बताया कि नवजात बालिका को जन्म के बाद ही झाड़ियों में थैली में भरकर फेंका गया था. मैनें उसे थैली में से निकालकर साफ किया. मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महेश्वर के बच्चा वार्ड में दाखिल करवाया.

पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं, इस मामले को लेकर महेश्वर बीएमओ डॉ अतुल गौर ने बताया कि बच्ची को कुछ घंटे पहले ही जन्म के बाद फेंक दिया गया है. नवजात बच्ची को कीड़े और मकोड़े ने घायल कर दिया है. बच्ची के नाक और हाथों को कीड़ों मकोड़ो ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. बच्ची जिंदा है उसका इलाज जारी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- राकेश जयसवाल, जी मीडिया, खरगोन

ये भी पढ़ें- Kishore Kumar Birthday: 'दूध जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे', किशोर कुमार के जन्मदिन पर फैंस ने की बड़ी मांग

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. ग्वालियर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Read More
{}{}