trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12827454
Home >>MP Crime News

MP News: बूढ़े दादा बीच सड़क पैर पर गिर करते रहें मिन्नत, फिर भी पड़ते रहे थप्पड़ पर थप्पड़; जानिए वजह

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग बीच सड़क पर एक युवक के सामने गिड़गिड़ा रहा है. वहीं, युवक उस थप्पड़ बरसा रहा है. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 05, 2025, 01:24 PM IST
Share

Damoh News: एमपी के दमोह से एक बुजुर्ग व्यक्ति को सरेआम बेरहमी से पीटने का वीडीयो सामने आया है. जब सरेराह बुजुर्ग की पिटाई होती रही. सबसे हैरानी की बात है कि लोग तमाशा देखते रहे और किसी ने ये सब रोकने की जहमत नहीं की .अब जब वीडियो वायरल हुआ तो बेरहम युवक पुलिस की गिरफ्त में आया है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ये वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा हैय मामला दमोह शहर के अजाक थाने के पास पत्थर बाजार का है. जहां इन दिनों एक तालाब सफाई के कारण सड़क पर  मिट्टी डली हुई है. इस मिट्टी से लोग फिसल रहे हैं. एक बुजुर्ग दंपत्ति बाइक से गुजर रहे थे कि उनकी बाइक फिसल गई और सडक से गुजर रही महिला को टच हो गई. जिस महिला को बाइक लगी वो तो खामोश रही. लेकिन वहां मौजूद एक युवक आग बबूला हो गया और उसने बाइक सवार बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया, अश्लील गालियों के साथ तड़ातड़ थप्पड़ और लाते मारता रहा.

इस दौरान बुजुर्ग युवक के पैर छूता रहा बुजुर्ग की पत्नी मिन्नतें करती रही. लेकिन बेरहम युवक पर कोई असर नहीं पड़ा और जब उसका मन भर गया, तब उसने दोनों को छोड़ा, ये सब जिस जगह हुआ उसके सामने ही अजाक पुलिस थाना है, लेकिन इतने हंगामे के बाद भी पुलिस को इसकी भनक नही लगी. और तो और लोग निकलते रहे देखते रहे लेकिन कोई इसके लिए आगे नहीं आया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया जा सके.

पुलिस कर रही दंपत्ति की तलाश
हालांकि, इतना जरूर है कि कुछ लोगों ने इस घटना के वीडियो बना लिए, और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बुजुर्ग दंपत्ति ने भी अपने साथ हुए सलूक की शिकायत पुलिस से नहीं की, जब दो दिन बाद ये वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया, पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया और बेरहम युवक को गिरफ्तार किया है. कोतवाली टीआई मनीष कुमार के मूताबिक आरोपी पत्थर बाजार का ही रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस बूजुर्ग दम्पत्ति को भी तलाश कर रही है.

महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- Bhopal Station-स्टेशन है या हाईवे!, भोपाल में प्लेटफॉर्म पर युवक ने दौड़ाई कार, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}