Panna Crime News: हम सभी के साथ अगर ठगी या चोरी होती है, तो सबसे पहले पुलिस के पास सहायता के लिए जाते हैं. पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस हमारे समस्या का निवारण करती है. लेकिन सोचिए तब क्या होगा, जब खुद पुलिस ही ठग बन जाए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले के सलेहा थाने से सामने आया है. जहां थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक अनिल बागरी ने थाना क्षेत्र के लोगों से दोस्ती यारी बनाई. फिर लोगों को थाने में ही अस्थाई नौकरी दिलवाने का प्रलोभन देकर ठगी कर ली.
जानिए क्या बोले पन्ना पुलिस कप्तान
पन्ना पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान आरक्षक अनिल बागरी के विरुद्ध कठवरिया गांव के निवासी प्रशांत खरे नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई है. जिसमें आरोप है कि अलग-अलग ट्रांजैक्शन एवं नगद राशि के माध्यम से 3,16,700 की राशि थाने में ही अस्थाई नौकरी का प्रलोभन देकर हड़प ली है. इस प्रधान आरक्षक ने कई अन्य लोगों से भी निजी कारण बताकर रुपए उधार लिए थे जो वापस नहीं किए गये. इन सभी ने लिखित शिकायत और रूपयों के लेनदेन का ब्यौरा पन्ना SP के सामने प्रस्तुत किया था.
कोतवाली टीआई करेगी जांच
SP ने मामले की जांच पड़ताल के बाद सलेहा थाना को निर्देशित कर प्रधान आरक्षक के विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी है. साथ ही अनिल बागरी को निलंबित भी कर दिया गया है. पन्ना SP साईं कृष्ण थोटा का कहना है कि चूंकि प्रधान आरक्षक अनिल बागरी सलेहा थाना में पदस्थ था. इसलिए इस मामले की जांच पन्ना कोतवाली टी आई को सौंपी गई है. जिससे पुलिस की जांच प्रभावित न हो. निष्पक्ष जांच हो सके.
रिपोर्ट- पीयूष शुक्ला, Z मीडिया पन्ना
ये भी पढ़ें- नए उपराष्ट्रपति की रेस में MP के दिग्गज नेता भी शामिल, PM मोदी के रहे हैं मंत्री
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!