trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12717076
Home >>MP Crime News

MP News: वर्दी की आड़ में गंदा धंधा! यहां पुलिसवाले कर रहे थे देह व्यापार का सौदा, 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार

Sex Racket Caught in Harda: हरदा में अवैध देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. हैरानी की बात यह है कि इस गंदे धंधे में पुलिसवाले भी शामिल थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
MP News: वर्दी की आड़ में गंदा धंधा!  यहां पुलिसवाले कर रहे थे देह व्यापार का सौदा, 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 14, 2025, 07:13 PM IST
Share

MP News: हरदा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्ण कॉलोनी में एक मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. कॉलोनी के लोगों ने मकान में चल रही अनैतिक गतिविधियों से परेशान होकर मकान को बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मकान के अंदर से तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात है कि इनमें दो पुलिस लाइन के वाहन चालक भी शामिल हैं. एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए टीम गठित की है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, हरदा जिले की गोपीकृष्ण कालोनी के निवासी इसी कालोनी के एक मकान में हो रही अनैतिक गतिविधियों से परेशान थे. कई बार शिकायत करने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब सभी ने एक राय से इन लोगों को सबक सिखाने का निर्णय लिया और जब कुछ महिला एवं पुरुष मकान के अंदर गए, तब कालोनीवासियों ने बाहर से मकान में ताला लगा दिया. इसके बाद पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद देह व्यापार के इस गोरख धंधे का भंडाफोड़ हुआ. 

पुलिसकर्मी से परेशान था मुहल्ला
जानकारी के मुताबिक, यहां पिछले कुछ माह से उक्त पुलिस कर्मी महिलाओं और ग्राहकों को मकान में बुलाकर सेक्स रैकेट चला रहा था. मोहल्ले वाले संदिग्ध गतिविधियों के संचालन से परेशान थे. उक्त पुलिस कर्मी की हरकत से पूरा मोहल्ला परेशान था और कुछ बोल भी नही्ं पाते थे.

नहीं खाली कर रहा था मकान
जब मामले कि खबर मकान मालिक को दी तो उसका कहना है पुलिस कर्मी की हरकत कैमरे में कैद हैं. उसको मकान खाली करने का बोला था. लेकिन वो खाली नहीं कर रहा था. इधर हंगामा होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाएं सहित दो पुलिस कर्मी और एक अन्य युवक को पकड़कर थाने ले आई. कमरे में कुल कितने लोग थे ये जानकारी पुलिस जांच में सामने आएगी. पुलिस लाइन के वाहन चालकों की जानकारी भी पुलिस जांच में उजागर होगी. हरदा SP अभिनव चौकसे ने कार्यवाही करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है एवं मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई ह.

रिपोर्ट- अर्जुन देवा, जी मीडिया हरदा

ये भी पढ़ें- चंबल में 53 साल बाद फिर जुटे डकैत, जिनका नाम सुनकर कांपता पूरा क्षेत्र, जानिए इस बार क्या हुई बात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}