Chhattisgarh Crime News-छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रविवार रात को कुछ लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया. शख्स को पहले निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घसीटते हुए बेरहमी से लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा गया. यह पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र का है.
इस हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिश्तेदारों से थी आपसी रंजिश
जानकारी के अनुसार, सर्वे दास महंत परिवार के साथ दर्राभाठा बगरैल गांव में रहता था. गांव में ही रहने वाले रिश्तेदारों से उसकी आपसी रंजिश थी. रविवार को सर्वे दांस अपने घर पर था. इस दौरान 4-5 लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुसे और गाली-गलौज करते हुए उसे बाहर निकाला. जब बेटे ने विरोध किया तो उस पर हमला कर घायल कर दिया.
निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया
घर में घुसे लोग सर्वे दास महंत को बाहर लेकर गए. बाद में निर्वस्त्र किया और पूरे गांव में घसीटते हुए जमकर पीटा. किसी ने जमकर लाठी बरसाई तो किसी ने लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान खून से लथपथ सर्वे दास पानी पिलाने के लिए मन्नतें मांगता रहा, लेकिन आरोपी उसे लगातार पीटते रहे.
घर में दुबके रहे ग्रामीण
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण डर के मारे अपने घरों में दुबके रहे. किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की. मारपीट करने के बाद सभी आरोपी भाग निकले. तुरंत परिजन सर्वे दास को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घाटल बेटे को अस्पताल में एडमिट किया गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इस मामले को लेकर डभरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी कमल किशोर महतो ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है, मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों को बयान लिया जा रहा है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-उज्जैन में गुंडों का तांडव, सौंफ नहीं देने पर खूनी जंग, महापौर के भाई पर चाकू से हमला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएंहर पल की जानकारी । यहां पढ़े Sakti की हर खबर | मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!