MP News-मध्यप्रदेश के सतना के चित्रकूट में नौकरानी की आत्महत्या के मामले में पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 29 जुलाई को नीलांशु चतुर्वेदी के घर सुमन ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. यह पिस्टल पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना के नाम पर है. इसलिए अर्चना पर शस्त्र के रखरखाव में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है
आत्महत्या मामले में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने सुमन के प्रेमी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया है.
अर्चना पर लापरवाही से पिस्टल रखने का आरोप
आत्महत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के परिवार की लाइसेंसी थी, जो घर में लापरवाही से खुली जगह पर पड़ी थी. इसी से सुमने ने खुद को गोली मार ली थी. इस मामले में पुलिस ने नीलांशु चतुर्वेदी की पत्नी पर आर्म्स एक्ट की धारा-30 के तहत केस दर्ज किया है.
अरविंद से था सुमन का अफेयर
सुमन और अरविंद के बीच प्रेम संबंध थे. अरविंद गोशाला में काम करता था और सुमन का परिवार पास ही रेहड़ी पर सब्जी बेचता था. सुमन भी वहां बैठा करती थी, इसी दौरान दोनों के बीच नजदीजियां बढ़ीं. सुमन की मां को इनके बारे में पता चला तो जल्दबाजी में उसकी शादी तय कर दी. उसका रिश्ता कटनी के रहने वाले एक लड़के से तय हुआ. इसलिए सुमन ने अरविंद से रिश्ता तोड़ लिया.
अरविंद ने बात करने के लिए दिया फोन
सुमन ने जब अरविंद से दूरी बनाई तो उसने उसे एक मोबाइल देते हुए कहा कि शादी तक तो बात कर सकते हैं. लेकिन इस फोन को मां ने पकड़ लिया. अरविंद ने फिर दूसरा फोन दिया, सुमन ने दबाव में आकर फोन ले लिया. दोनों में फिर बातचीत शुरू हो गई, लेकिन 28 जुलाई को मां ने यह भी पकड़ लिया.
मानसिक तनाव में की आत्महत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुमन काफी मानसिक तनाव में थी. मां की सख्ती, प्रेम संबंधों में उलझन और शादी का दबाव. इन्हीं समस्यों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. मामले में थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कॉल डिटेल खंगालने के बाद प्रेमी अरविंद की भूमिका सामने आई और उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े-नरसिंहपुर के इस गांव में स्कूल तो है… पर पढ़ाई कैसे होती है, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!