trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12824475
Home >>MP Crime News

छिंदवाड़ा में शर्मनाक घटना, आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई; पिशाब पिलाने का भी आरोप

MP Crime News: छिंदवाड़ा में अजीबो-गरीब घटना घटी है. जहां कुछ आरोपियों ने एक आदिवासी परिवार के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुंडों ने उन्हें मारपीट के बाद पिशाब भी पिलाया है. इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 02, 2025, 11:26 PM IST
Share

Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां  हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम तुइयापानी में बीती देर रात कुछ लोगों ने एक आदिवासी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. इस दौरान आदिवासी परिवार की बेरहरमी से पिटाई की. यही नहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ पिशाब भी पिलायाहै. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. 

जानिए पूरा मामला
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया. सूचना मिलते ही तहसीलदार, एडिशन एसपी, सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. 

एक गिरफ्तार दो फरार
जानकारी के अनुसार गांव के एक युवक के साथ एक ढाबा संचालक द्वारा पैसे के विवाद पर पड़ोसी जिले नरसिंहपुर से गुंडे लाकर मारपीट की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने कहा कि पीड़ित को पेशाब पिलाने का आरोप गलत है. वहीं इस मामले पर 3 आरोपी में से 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 2 की तलाश जारी है.

गौरतलब है कि प्रदेश में पिशाब पिलाने की शर्मनाक घटना इससे पहले भी आ चुकी है. जो न सिर्फ शर्मसार कर देने वाली है. बल्कि पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हैं, कि आखिर जिस वक्त गुंडों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वो क्या कर रहे थे. 

रिपोर्ट- रूपेश कुमार, Z मीडिया, छिंदवाड़ा

ये भी पढ़ें- मेरी बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करेगी, भवही की बात सुन लाल-पीला हो गए ताऊ; जमकर चले लाठी-डंडे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}