Ujjain News: उज्जैन के रेलवे स्टेशन से अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जहां एक महिला बच्चा गोद में लेकर एक परिवार के पास पहुंची और कहा कि बच्चे को कुछ देर के लिए अपने पास रख लीजिए , मुझे बाथरूम जाना है. महिला की बातें सुन यात्रियों ने बच्चे को अपने पास रख लिया. लेकिन उसके बाद महिला वापस बच्चे को लेने नहीं आई. काफी देर राह देखने के बाद जब महिला का कुछ पता ना चला तो यात्रियों ने बच्चा पुलिस को सौंप दिया .
जानिए पूरा मामला
दरअसल, जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान का एक परिवार महाकाल दर्शन के बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी एक महिला आई और दूधमुंहे बच्चे को यात्रियों यह कहकर थमा दिया, कि मुझे बाथरूम जाना है. इसके बाद वह फरार हो गई. यात्रियों ने पुलिस को समय पर जानकारी दे दी. काफी तलाश के बाद भी महिला का कुछ पता न चला. सीसीटीवी के आधार पर महिला की खोज जारी रखी है. जिसमें वो भागती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बच्चा उसी का है या किसी और का.
जांच में जुटी पुलिस
जीआरपी टीआई सोहनलाल पाटीदार ने बताया कि कुछ आसपास के जिलों से बच्चे की जानकारी मांगी जा रही है. साथ ही बच्चे के माता को तलाशने की भी आदेश दी गई है. प्रशासन ने बताया घटना तो रोज होती है रेलवे स्टेशन पर लेकिन ये घटना कुछ अलग ही दिखाई दे रही है.
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं महिलाओं की स्थिति, मानसिक तनाव, जैसे मुद्दों को उजागर करती है. यह घटना कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला कोई तस्करी या किसी मजबूरी की शिकार हो सकती है. हालांकि पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आएगा.
सोर्स- अमर उजाला
ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने पीएम मोदी से की यासीन मछली का प्राइवेट पार्ट काटने की मांग, ड्रग्स जिहाद से जुड़ा है मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!