trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12818383
Home >>ग्वालियर

ग्वालियर में हथियार लाइसेंस का बड़ा फर्जीवाड़ा, कलेक्टर के भी कर लिए फर्जी साइन

MP News-ग्वालियर में बंदूक के लाइसेंस को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां तीन फर्जी पिस्टल और रिवॉल्वर के लाइसेंस जब्त किए गए हैं. इन लाइसेंसों में अपर कलेक्टर से लेकर कलेक्टर तक के फर्जी हस्ताक्षकर किेए गए हैं.   

Advertisement
ग्वालियर में हथियार लाइसेंस का बड़ा फर्जीवाड़ा, कलेक्टर के भी कर लिए फर्जी साइन
Harsh Katare|Updated: Jun 27, 2025, 04:02 PM IST
Share

Gwalior Fake Gun License Scam-मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बंदूक लाइसेंस को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मामले में जांच के बाद अब तक तीन फर्जी पिस्टल और रिवॉल्वर के लाइसेंस पकड़े गए हैं. जिन आरोपियों के पास से ये फर्जी लाइसेंस पकड़े गए हैं, जिनके नाम एदल सिंह, अमित सिंह और रामनिवास सिंह बताए जा रहे हैं. 

इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. 

कलेक्टर तक के किए फर्जी हस्ताक्षर
इस मामले में हैरान करने वाला बात ये है कि इन नकली बंदूक लाइसेंसों में अपर कलेक्टर से लेकर कलेक्टर तक के फर्जी हस्ताक्षर हूबहू तक कर लिए हैं. इसके अलावा जिन लाइसेंसों को वैध बताया गया था, उनमें यूनिक आईडी तक भी फर्जी पाई गई है. इतना ही नहीं, इन्हें सॉफ्टवेयर के जरिए नहीं बल्कि हाथ से लिखा गया है. जिससे शक बढ़ गया है. 

फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
गृह मंत्रालय द्वारा बंदूक लाइसेंस को लेकर की जा रही सख्ती के बीच इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. इससे यह साफ हो रहा है कि जिले में प्रशासनिक स्तर पर निगरानी में कितनी लापरवाही बरती जा रही है. जैसे ही मामला सामने आया तो ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और संभावना जताई जा रही है कि आगे की जांच में और भी फर्जी लाइसेंसों का खुलासा हो सकता है. 

सुरक्षा व्यवस्था का विषय
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले में फिलहाल करीब 34 हजार वैध लाइसेंस दर्ज हैं, जिनमें करीब 2 हजार लाइसेंस पिस्टल और रिवॉल्वर के हैं. ऐसे में यह फर्जीवाड़ा बड़े स्तर पर फैला हो सकता है, जिससे कानून-व्यवस्था और सुरक्षा पर सीधा असर पड़ सकता है. यह मामला फर्जी दस्तावेज का ही नहीं बल्कि सुरक्षा का भी है. प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़े-'मैने एंबुलेंस में बारात ले जाते देखा....' MP में जिला पंचायत सदस्य का चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}