trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12817568
Home >>ग्वालियर

बदले-बदले से महाराज नजर आते हैं, सिंधिया ने ट्रेन में पत्रकारों के साथ खेली अंताक्षरी, दिखा अनोखा अंदाज

MP News-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ग्वालियर-बेंगलुरू एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. खास बात ये रही कि सिंधिया खुद भी ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए, इसी दौरान उन्होंने ट्रेन में पत्रकारों के साथ अंताक्षरी भी खेली.   

Advertisement
बदले-बदले से महाराज नजर आते हैं, सिंधिया ने ट्रेन में पत्रकारों के साथ खेली अंताक्षरी, दिखा अनोखा अंदाज
Harsh Katare|Updated: Jun 26, 2025, 10:02 PM IST
Share

Scindia Played Antakshari With Journalist-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सीधे बेंगलुरू पहुंचने में यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेल प्रशासन ने यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है. इसका उद्घाटन 26 जून को किया गया. ट्रेन को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई. खास बात ये रही कि सिंधिया खुद ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए. साथ ही उन्होंने ट्रेन में पत्रकारों और यात्रियों के साथ अंताक्षरी भी खेली. 

सिंधिया ने पत्रकारों और यात्रियों के साथ अंताक्षरी खेलते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया है. 

वीडियो किया शेयर 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-बेंगलुरू एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादिव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान सिंधिया ट्रेन में सवार हुए. उन्होंने ट्रेन में अंताक्षरी भी खेली. इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना, ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में आज यात्रियों और पत्रकार साथियों संग अंताक्षरी खेली.

सिंधिया और प्रद्युम्न तोमर ने ट्रेन से किया सफर
ट्रेन रवाना होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उसी ट्रेन से यात्रा पर निकले. केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्लीपर कोच में बैठे और यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो मजा यहां है वो एसी कोच में नहीं. एसी वालों को जुकाम हो जाता है.

इन रूटों पर चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 11085/86 ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन है. यह ट्रेन शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल, नागपुर, काचीगुड़ा, धोन और धर्मावरम होते हुए बेंगलुरू पहुंचेगी. इसमें 22 कोच हैं, जिनमें स्लीपर, एसी जनरल और इकोनॉमी क्लास के डिब्बे शामिल हैं. ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन करीब 40 घंटे में अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. 

यह भी पढ़े-फोन नंबर बना छात्र के लिए जी का जंजाल, सुबह शाम कॉल कर लोग पूछते हैं- मंत्री जी घर पर हैं क्या?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}