Pradyuman Singh Tomar: मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग से आने वाले एक कैबिनेट मंत्री एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि मंत्री इन दिनों किसी तरह की कोई वीआईपी सुविधा नहीं ले रहे हैं. वह पार्क में टेंट लगाकर सो रहे हैं और न ही यहां कोई न एसी है न कूलर है और न हीं कोई मखमली गद्दा है, वह घर के सामने बने पार्क में तंबू लगाकर एक पंखे में रात्रि विश्राम कर रहे हैं. इसके अलावा मंत्री ने एक महीने तक एसी और पेट्रोल-डीजल चलित वाहन का उपयोग नहीं करने का फैसला भी किया है, ऐसे में उनका यह अंदाज एक बार फिर एमपी के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का संकल्प
दरअसल, ग्वालियर से आने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीएम मोदी के स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और हरित भारत के संकल्प के लिए यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह एक महीने तक एसी और पेट्रोल-डीजल के वाहनों का प्रयोग नहीं करेंगे. मंत्री का कहना है कि वह ग्वालियर शहर में ई-बाइक का उपयोग करेंगे, जबकि उसे चार्ज करने के लिए भी सोलर एनर्जी का प्रयोग करेंगे. उनका कहना है कि वह यह संकल्प प्रतीकात्मक संदेश की तरह देना चाहते हैं, क्योंकि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है, मंत्री ने इस अभियान में ग्वालियर के लोगों से भी शामिल होने की अपील की है. वह रात में पार्क में ही लोगों से मिल जुल भी रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही, महिला के पेट में टूटी इंजेक्शन की निडिल; ऐसे हुआ खुलासा
पार्क में हो रही रामधुन
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पार्क में लोगों के साथ रामधुन भी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज के प्रति सजग होना बहुत जरूरी है. इसलिए उन्होंने एसी और डीजल पेट्रोल जैसी सुविधाओं को बिल्कुल कम करने का फैसला किया है. क्योंकि इससे बिजली की बहुत ज्यादा खपत होती है. इसलिए समाज को इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा. इसलिए मंत्री एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और वह घर में ही सो रहे हैं.
चर्चा में रहते हैं मंत्री
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहले भी अपने कामों से चर्चा में रहे हैं, एक बार सड़कों की मरम्मत को लेकर उन्होंने चप्पल नहीं पहने का संकल्प नहीं लिया था, जबकि कई बार वह खुद ही नालियों की सफाई करते हुए भी नजर आ चुके हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं. वह मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं, ऐसे में वह अपने विभाग में भी कई बार नवाचारों को लेकर चर्चा में रहे हैं, जबकि इस बार उनका टेंट लगाकर सोना फिर से एक बार चर्चा में है.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन का एक्शन, कटनी-दतिया SP समेत चंबल रेंज के IG-DIG को हटाया, इन्हें मिली कमान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!