MP Politics News: ग्वालियर में एक तरफ भारी बारिश से मौसम ठंडा बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के एक विधायक की एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से हुई मुलाकात से ग्वालियर से लेकर भोपाल तक सियासी पारा गर्मा गया. राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. क्योंकि कांग्रेस के यह विधायक पहले बीजेपी में रह चुके हैं और कुछ महीने पहले ही उपचुनाव जीतकर कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे. लेकिन बारिश के बीच भी वह जब अकेले विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे तो चर्चा उठना लाजमी हो जाता है. हालांकि उनकी नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की वजह भी यह उपचुनाव ही माना जा रहा है.
मुकेश मल्होत्रा ने नरेंद्र तोमर से ही मुलाकात
दरअसल, श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी. जिससे चर्चाएं तो यहां तक चल गई कि वह फिर से बीजेपी में आ सकते हैं. हालांकि कांग्रेस विधायक ने इन बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह केवल शिष्टाचार भेंट करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे. लेकिन भारी बारिश की वजह से उनके बंगले में पानी भरा था, जिससे उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.' मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि वह ग्वालियर हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसलिए ग्वालियर में ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के लिए पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ेंः MP में निगम मंडलों में नियुक्तियों की लिस्ट तैयार ? BJP नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
रामनिवास रावत ने लगाई थी याचिका
यह मामला विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव से जुड़ा है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा उस वक्त मंत्री रहे दिग्गज नेता रामनिवास रावत को हराया था. चुनाव के बाद रामनिवास रावत ने मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ याचिका लगाई थी. उनका दावा था कि मुकेश मल्होत्रा ने अपने चुनावी हलफनामे आपराधिक जानकारी छुपाई हैं, इस मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी, जिसमें मुकेश मल्होत्रा को जवाब पेश करना होगा.
हालांकि यह मामला उलझता जा रहा है क्योंकि मुकेश मल्होत्रा पर अगर आरोप सिद्ध होता है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है, उनकी विधायकी की पर तलवार लटक सकती है. हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह आखिरी दम तक कांग्रेस में ही रहेंगे, जबकि बीजेपी के किसी नेता ने उनसे संपर्क भी नहीं किया है.
ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष की रेस त्रिकोणीय, कमलनाथ उमंग सिंघार के जिले सबसे खास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!