Agniveer Admit Card 2025: भारतीय सेना के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा की मध्य प्रदेश में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसके लिए ग्वालियर में तीन और सागर जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन दोनों केंद्रों पर लगभग 32,708 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा के लिए शामिल होंगे. इस भर्ती परीक्षा की 30 जून से 10 जुलाई तक ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर और सागर के परीक्षा केंद्रों पर कुल 32,708 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जो कि अब तक का अपने आप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है. क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस बार अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने रिकॉर्डतोड़ आवेदन किए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सेना की तरफ से परीक्षा को सफल बनाने और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए लिए सुरक्षा व्यवस्था और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं.
ई-मेल से भेजे जा रहे प्रवेश पत्र
इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सेना की तरफ से ई-मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा, भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले ही पहुंच सकें.
इस साल रिकॉर्डतोड़ संख्या
आपको बता दें कि इस बार ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर और छतरपुर जिलों के 32,708 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे. आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यह संख्या लगभग 24000 थी, जबकि 2023 में 21 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार सागर जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन पिछले साल सिर्फ ग्वालियर जिले में ही परीक्षा आयोजित की गई थी और फिजिकल परीक्षा सागर जिले में आयोजित की गई थी.
सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम
वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षार्थियों की रिकॉर्डतोड़ संख्या को ध्यान में रखते हुए सेना की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सेना के जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान स्थानीय पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए, परीक्षार्थियों के लिए पानी और छांव की व्यवस्था की अच्छी व्यवस्था कर दी गई है. वहीं उनका कहना है कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और अभ्यर्थियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. यहां पर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है, ताकि हम शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!