trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12730518
Home >>ग्वालियर

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, प्लेटफार्म पर मची अफरा-तफरी

Fire at Gwalior Railway Station-ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अचानक आग लग गई. रेलवे स्टेशन पर आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल रेलवे ने आगे जाने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है.   

Advertisement
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, प्लेटफार्म पर मची अफरा-तफरी
Harsh Katare|Updated: Apr 25, 2025, 08:10 PM IST
Share

Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आग प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित टिकट कलेक्शन सेंटर के ऑफिस में दोपहर 2 बजे आग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया.

आग लगने की वजह से स्टेशन पर धुआं और लपटें देखी गईं.

दोपहर में लगी आग

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2 बजे रेलवे स्टेशन पर आग लग गई थी. आग वीआईपी लॉन्ज, टीसी रूम में लगी थी. कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं. वेटिंग लॉन्ज से धुआं का गुबार उठने लगा, जो एक किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था. धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की जानकारी सामने आई है. 

फर्नीचर जलकर हुआ राख
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक वीआईपी लॉन्ज में पूरा फर्नीचर व टीसी ऑफिस का फर्नीचर जलकर रखा हो गया. बता दें कि स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से फायर उपकरण भी नहीं मिल सके. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंची. तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 

आग से फैला दहशत
रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लॉन्ज और टीसी रूम के पास आग लगी थी. जहां आग लगी थी वहां ही आईआरसीटीसी के डायरेक्टर और स्टेशन मास्टर के रूम हैं. आग की खबर स्टेशन पर ऐसे फैली कि वहां यात्री दहशत में आ गए. जानकारी मिलते ही यात्रा अपने बैग और सामान लेकर बाहर की तरफ निकल गए. कुछ देर बाद पता लगा की आग पर काबू पा लिया गया है तब यात्री वापस स्टेशन पहुंचे. 

यह भी पढ़े-अब नमाज नहीं गायत्री मंत्र का जाप करेंगे इरफान खान, हिंदू बनने के लिए लगाई अर्जी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}