Gwalior News-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दूध विक्रेता ने नाराज होकर अनोखे तरीके से विरोध जताया. ग्वालियर के सिटी सेंट्र में दूध विक्रेता ने बाइक कंपनी हीरो की एजेंसी के सामने खुद पर दूध डालकर विरोध प्रदर्शन किया और वहीं सड़क पर लेट गया. दूध विक्रेता अपनी बाइक की सर्विस नहीं होने से नाराज था.
विरोध करने वाले दूध विक्रेता का नाम रामसेवक पाल है और वह खेरिया मोदी इलाके का रहने वाला है.
सर्विस पर दी थी बाइक
जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर में रामसेवक ने अपनी बाइक सर्विस के लिए हीरो एजेंसी में दी थी. रामसेवक की बाइक की क्लच प्लेट खराब थी. रामसेवक का आरोप है कि एजेंसी ने उनकी बाइक की सर्विस ही नहीं की. कई बार एजेंसी के कर्मचारियों से आग्रह भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
साइकिल से करने पड़ी दूध की डिलीवरी
रामसेवक का कहना है कि बाइक नहीं मिलने की वजह से साइकल से दूध की डिलीवरी करनी पड़ी. इस वजह से दूध खराब हो गया और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इसके विरोध में रामसेवक ने एजेंसी के बाहर प्रदर्शन किया. एजेंसी के बाहर उन्होंने खुद पर दूध डाला और सड़क पर लेट गए. घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एजेंसी ने कही ये बात
वहीं इस पूरे मामले में एजेंसी के मैनेजर हिमांशु का कहना है रामसेवक बाइक में चाबी लगाकर बिना जानकारी दिए ही चले गए थे. उन्होंने न तो सर्विस की पर्ची कटवाई और न ही समस्या के बारे में बताया. रामसेवक केवल दो नारियल लेकर आए थे. मैनेजर का दावा है कि किसी ने भी बाइक की सर्विस करने से इनकार नहीं किया था.
यह भी पढ़े-शराब घोटाले मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा ED की हिरासत में, आज ही है जन्मदिन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!