Gwalior News: पत्नी पीड़ित पति का एक और मामला सामने आया है. ग्वालियर से एक प्रताड़ित पति ने एसपी ऑफिस पुलिस जनसुनवाई में पहुच कर अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पति का कहना है कि उसकी ASI पत्नी ने उसे घर जमाई बनाकर घर में कैद कर दिया है. ना वो अपने ससुराल आती है ना ही मुझे अपने घर जाने देती है. घर जाने की बात करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है. मुझे जल्द से जल्द न्याय चाहिए.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र रचना नगर का है. यहां संजीव कुमार ने एसपी ऑफिस में चल रही पुलिस जनसुनवाई में अपनी पत्नी नीलम पर आरोप लगाते हुए बताया कि, उसकी पत्नी ग्वालियर में SAF की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है. साल भर से पत्नी ने उसे घर जमाई की तरह घर में कैद कर रखा है. वो किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचा तो अब पत्नी उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है. संजीव के मुताबिक, दोनों की शादी पिछले साल 8 अप्रैल को हुई थी जिसके बाद से नीलम सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही उसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी और संजीव को भी यहां घर जमाई बनाकर रखा था.
घर जाने की बात पर मारने की धमकी दी
संजीव ने आगे बताया कि "जब कभी भी वो घर जाने की बात करता है तो उसकी पत्नी गाली गलौज करना शुरू कर देती है. माता-पिता से मिलने के लिए जाता हूं तो पत्नी जमकर बवाल करती है. जब मैं इस बात का विरोध ककता हूं तो पत्नी और उसके दो भाई मुझे मारने की धमकियां देते हैं. इस साल मार्च में झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन सुलह समझौता होने के बाद मैं पत्नी के घर ही रहने लगा, लेकिन मुझे मेरे माता पिता से मिलने की अनुमती नहीं देती है .अब मैं किसी तरह उसके घर से भाग आया हूं तो भी मुझे डराया धमकाया जा रहा है."
सबूत के साथ भागा हूं
संजीव ने पुलिस से बताया कि वह किसी तरह ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ CCTV फुटेज के साथ पत्नी के घर से भाग आया है. फुटेज में पत्नी के परिवार की ओर से मारपीट की वीडियो रिकॉर्ड है. संजीव ने बताया कि वह अब इस कदर परेशान हो गया है कि अगर अब पुलिस कार्रवाई के तहत उसकी मदद नहीं की गई वह खुद ही मर जाएगा. संजीव के इस आवेदन पर पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत, जी मीडिया , ग्वालियर