Gwalior Road Collapsed: भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज के वायरल होने ग्वालियर की सड़क इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सबके बीच इस पॉश इलाके की नई सड़क धंस गई. यही नहीं उस सड़क का जायजा लेने प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ग्वालियर गए थे, लेकिन उनके जाने के कुछ ही मिनट बाद ये भी सड़क धसक गई. हैरानी की बात यह कि जो सड़क धसकी वो, कुछ मिनट ही पहले बनाई गई थी.
दरअसल, शुक्रवार को मंत्री तुलसी राम सिलावट सड़क देखने निकलें. कहीं कार तो कहीं बाइक से सड़कों का मुआयना कर रहे थे. उनके साथ ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी थे. इसी दौरान ग्वालियर के एक पॉश इलाके से जैसे निकले ही थे कि वो सड़क धंस गई. बताया जा रहा कि यह सड़क कुछ ही महीने पहले बनाई गई थी. यह सड़क अचानक धसकी और होल खुल गया. गनीमत रहा है कि मंत्री जी और उनके साथ मौजूद लोग कुछ समय पहले वहां से निकल लिए. वरना वो भी वहां फंस जाते.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ग्वालियर की सड़कें
ज्ञात हो कि इन दिनों ग्वालियर की सड़के सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, जिसमें सरकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. इन सबके बीच शहर के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाले एजी ऑफिस से लेकर जयविलास पैलेस के जीवाजी क्लब रोड वाले गेट पर करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क अपने शुभारंभ के मुश्किल से चौबीस घंटे में ही उखड़ने लगी. 1000 मीटर लंबी ये सड़क केवल चौदह दिन में आठ जगहों पर उखड़ी तो है कि साथ में बीच बीच में गड्डे और सुरंग भी बन गए हैं.
निरीक्षण के कुछ ही देर बाद धंस गई सड़कें
जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री मंत्री सिलावट ने पहले अधिकारियों संग बैठक ली. फिर सड़कों का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान ग्वालियर के सबसे पॉश इलाके सिटी सेंटर की सड़क देखने पहुंचे. लेकन सड़कों पर गड्डा होने के चलते उनकी कार नहीं पहुंच पाई. जिसके चलते उन्होंने एक कार्यकर्ता से स्कूटी मांगवाई और उस पर बैठकर आगे बढ़ गए. एक स्कूटी पर वो तो दूसरे पर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे, लेकिन जैसे ही वो उस सड़क से निकल कर गए. ठीक दो-तीन घंटों के भीतर उसी स्टेट बैंक मुख्यालय के पास बीच रोड पर सड़क धसक गई, जहां से मंत्री जी निकले थे. हालांकि बाद में मंत्री ने यह भी कहा कि सभी सड़कें सुधारी जाएंगी और दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- MP में मेडिकल के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, पढ़ाई के लिए सरकार देगी 80-80 लाख रुपए; लोन भी होगा माफ
सोर्स- NDTV
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!