trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12846332
Home >>ग्वालियर

Gwalior News-सालियों ने जीजा की कर दी जमकर पिटाई, मार-मारकर बनाया फुटबॉल, भांजे का भी काट दिया कान

MP News-ग्वालियर में घरेलू विवाद में सालियों ने जीजा की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए जीजा के भांजे और भाई के साथ भी सालियों ने मारपीट की. झगड़े के दौरान जीजा के भांजे का कान कट गया और भाई की उंगली फ्रैक्चर हो गई.   

Advertisement
Gwalior News-सालियों ने जीजा की कर दी जमकर पिटाई, मार-मारकर बनाया फुटबॉल, भांजे का भी काट दिया कान
Harsh Katare|Updated: Jul 19, 2025, 11:05 AM IST
Share

Gwalior News-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद में सालियों ने अपने ही जीजा की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, बहोड़ापुर क्षेत्र में घरेलू विवाद मारपीट में बदल गया. झगड़े के बाद महिला ने अपने पिता और बहनों को बुला लिया, सभी ससुराल पहुंचकर पति से भिड़ गए. बहन के ससुराल पहुंची सालियों ने अपने जीजा की जमकर पिटाई लगा दी. 

जब मारपीट के दौरान जीजा के भांजे और भाई बीच बचाव करने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. 

भांजे का काटा कान
पूरी घटना शुक्रवार को विनयनगर स्थित मोहिते गार्डन इलाके में हुई. बीच बचाव के दौरान जीजा के भांजे के साथ हुई मारपीट में उसका कान कट गया, जबकि भाई की उंगली टूट गई. घायल भांजे के कान में सात टांके लगे हैं. यह मारपीट घरेलू विवाद को लेकर हुई. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. 

पत्नी को मारे थप्पड़, हुआ विवाद
पीड़ित दिनेश नौगइया को अपनी पत्नी शशि से घरेलू विवाद हुआ था. इसी विवाद में गुस्से में दिनेश ने पत्नी को दो थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद शशि ने अपने पिता और बहनों को फोन कर बुला लिया. ता जसवंत, बहनें प्रभा और पूजा, और पिता का दोस्त भीमा गुर्जर शुक्रवार को बंशी विहार स्थित दिनेश के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. 

पहले भी हुई है मारपीट
पीड़ित दिनेश ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है. पहले भी भीमा गुर्जर ने उसके साथ मारपीट की थी, लेकिन उस समय उसने कोई शिकायत नहीं की थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दंपती के घरेलू विवाद में महिला के परिजन कूद पड़े और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़े-भोपाल में 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही मेट्रो, दिन में 4 घंटे जमकर पकड़ रही स्पीड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}