Saiyaara Movie aftereffect in Gwalior: 18 जुलाई को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई मूवी सैयारा का फितूर इन दिनों युवाओं में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. जहां बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी धमाल मचा रही है वहीं अलग-अलग राज्यों से लोगों के रिएक्शन भी काफी क्रेजी आ रहे हैं. ताजा मामला एमपी के ग्वालियर से है जहां सैयारा देखने के बाद दो लड़के गर्लफ्रेंड के चक्कर में आपस में भिड़ गए. दोनों युवकों का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला ग्वालियर के डीबी मॉल स्थित सिनेमाघर का बताया जा रहा है. यहां सैयारा मूवी देखने के बाद दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. सिनेमाहॉल में मचे बवाल को देख आस पास के लोगों ने भी इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड किया. बताया गया कि दोनों पहले फिल्म देखकर बाहर निकले जिसके बाद गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों में बहस हुई.
पहले हुई बहस फिर चले लात घूसें
पहले तो दोनों युवकों में हल्की बहस हुई लेकिन देखते ही देखते ये बहस मारपीट में तब्दील हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की दोनों एकाएक एक दूसरे पर लात घूंसों की बारिश करने लगे. वहीं मौके पर मौजूद गार्डों ने दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन मामला और भी गंभीर बनता गया. हालांकि इस मारपीट के दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन मॉल में अफरा-तफरी, लोगों में दहशत मच गई थी.
पुलिस ने क्या बताया
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद मामला थाने तक पहुंचा. पुलिस वालों का कहना है कि इस घटना को लेकर फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे युवकों की तलाश की जा रही है.
देशभर में सैयारा फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ग्वालियर के सिनेमाहॉल में हुए इस घटना जैसी तस्वीर अलग अलग राज्यों से भी सामने आ रही है. कहीं कोई अपने लवर की याद में रोता दिखाई दे रहा तो कोई अपने प्रेमी को प्रपोज करते दिखाई दे रहा है.