trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12706757
Home >>ग्वालियर

जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर बनाई रील, जूते-चप्पल पहनकर गोद में बैठे, कहे अपशब्द

MP News-ग्वालियर में महिला और उसके साथियों ने जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए रील बनाई है. इस रील बनाने के दौरान महिला और उसके साथ मौजूद लोग जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं पर बैठे थे.   

Advertisement
जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर बनाई रील, जूते-चप्पल पहनकर गोद में बैठे, कहे अपशब्द
Harsh Katare|Updated: Apr 05, 2025, 05:10 PM IST
Share

Gwalior News-सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक लोगों पर इस कदर हावी हो गई है कि अब लोग कुछ भी नहीं देख रहे हैं. वायरल होने के चक्कर में लोग अब देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जिसमें एक महिला और उसके साथियों ने जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर रील बनाई है. 

इस रील में महिलाओं ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है. 

क्या है पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं हैं. जहां शिवपुरी जिले के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह नाम की महिला ने अपने साथियों के साथ रील बनाकर जैन तीर्थकर प्रतिमाओं को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया.  रील बनाने के दौरान महिला और उसके मौजूद लोग जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के ऊपर बैठे.

प्रतिमाओं को बताया पत्थर का पुतला
महिला ने रील बनाते हुए प्रतिमाओं को लेकर अपशब्द भी कहे. इस दौरान महिला ने कहा कि आप सबने प्लास्टिक और लकड़ी के पुतले देखे होंगे ये पत्थर का पुतला है. इतना कहने के बाद महिला ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी

जैन समाज हुआ नाराज
अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा ने वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध जताया. समाज के लोगों ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर रील बनाने वाली महिला और उसके साथियों पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

'इस प्रकार की हरकत ठीक नहीं'
इस मामले पर मुनि श्री विलोक सागर जी महाराज ने कहा कि इस प्रकार की हरकत करना उचित नहीं है. यह आस्था का विषय है. दिगंबर जैन प्रतिमाएं पूजनीय होती है. यदि किसी कारण से वह खंडित हो गई हो, तो इसका मतलब ये नहीं कि उनका अपमान किया जाए. यह हमारी पूर्वजों की धरोहर हैं. ऐसे लोगों की कड़ी सजा मिलनी चाहिए. 

यह भी पढ़े-वक्फ बिल को लेकर बोले BJP सांसद, कहा-कब्जा करने वाले चच्चा, मम्मा जाएंगे जेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}