trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869971
Home >>ग्वालियर

ग्वालियर में फिर से लाइट कैमरा एक्शन! 16 अगस्त से 'जनादेश' की शूटिंग; जाह्नवी कपूर होंगी लीड

MP News: फिल्म निर्माता प्रकाश झा अपनी मूवी 'जनादेश'को ग्वालियर में शूट करने को तैयार है. फिल्म की शूटिंग 16 अगस्त से शुरू होगी. फिल्म में जाह्नवी कपूर भी दिखाई देनी वाली है.  

Advertisement
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Zee News Desk|Updated: Aug 06, 2025, 07:30 PM IST
Share

Janadesh Film Shooting in Gwalior: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री जिस तरीके से मध्य प्रदेश को पसंद करती है ये बात किसी से छिपी नहीं है. कई बार फिल्मी पर्दो पर मध्य प्रदेश के प्राचीन से प्राचीन एतिहासिक लोकेशन को दर्शाया गया है. बात हो चाहे आश्रम वेब सीरीज की या फिर पंचायत की, एमपी के लोकेशन बॉलीवुड से लेकर साउथ के डायरेक्टर को खूब पसंद आते हैं. तो, एक बार फिर से एमपी के ग्वालियर में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगने जा रहा है. 16 अगस्त से यहां प्रकाश झा निर्मित फिल्म 'जनादेश' की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

ग्वालियर में छाएगा फिल्मी मूड
बड़े लंबे समय बाद ग्वालियर शहर में एक बार फिर से शूटिंग शुरू होने वाली है. जनादेश फिल्म के निर्माता प्रकाश झा अपनी पूरी क्रू के साथ ग्वालियर के तमाम लोकेशन पर शूट करते नजर आएंगे. प्रकाश झा पहले भी कई बड़े-बड़े फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें हैं. अपहरण, राजनीति, मृत्युदंड और आश्रम वेब सीरीज में अपने डायरेक्शन के जादू से प्रकाश झा ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. फिल्म की शूटिंग 16 अगस्त  से शुरू की जाएगी जो 3 सितंबर तक चलेगी. 

जाह्नवी कपूर लीड रोल में
वहीं इस फिल्म शूटिंग के लिए तमाम कलाकार मुबंई से ग्वालियर आएंगे. फिल्म में जाह्नवी कपूर अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है. इसके साथ ही इस फिल्म में करीब 200 स्थानीय कलाकार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे. इन सभी कलाकारों का ऑडिशन पहले ही लिया जा चुका है. इस फिल्म का करीब 60 % हिस्सा ग्वालियर में शूट किया जाएगा, वहीं बाकी का 40% झांसी में कवर किया जाएगा. 

जनादेश में क्या होगा खास
जानदेश मूवी में राजनीति नहीं बल्कि लोकतंत्र के बारे में बताया जाएगा. वहीं इस फिल्म में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. 15 से 60 साल के कलाकारों को इस फिल्म में शामिल किया गया है. बता दें कि, ग्वालियर में लगातार फिल्मों की शूटिंग देखी जा रही है. निर्देशकों का कहना है कि मध्य प्रदेश फिल्म शूट करने के लिए एक खास लोकेशव है. यहां बड़े पर्दे पर दर्शाने के लिए कई तरह के सुंदर लोकेशन शामिल है.

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. ग्वालियर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

सोर्स: पत्रिका

Read More
{}{}